img-fluid

34 मोतियाबिंद मरीजों का सेवासदन में होगा आप्रेशन

August 08, 2023

गंजबासौदा। नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में विशेष सहयोगी सेवाभावी संस्था दमयंती धर्मकांटा सेवार्थ के सौजन्य से सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा हितकारिणी धर्मशाला में 7 अगस्त 2023 दिन सोमवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नेत्र शिविर का कैंप आयोजित किया गया।



सेवा सदन से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर ईश कुमार चौबे, डॉक्टर कृष्ण कांत श्रीवास्तव एवं डाक्टर अंकुश सोनी एवं सहयोगी जितेंद्र लालवानी द्वारा 140 मरीजों की ओपीडी की गई। इसमें से 34 नेत्र रोगियों को चिन्हित कर बस द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए सेवा सदन बैरागढ़ रवाना किया गया एवं 10 नेत्र रोगियों की जांच कर चश्मा बनवाने की सलाह दी गई तथा वहीं 96 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई। इस मौके पर नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह, दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ के संचालक एवं कार्यक्रम के आयोजक योगेश भाई शाह, पूज्य सिंधी पंचायत के संरक्षक सत्यपाल तनवानी, ब्रजकिशोर सुहाने, समिति के सचिव सुरेश कुमार तनवानी, सहसचिव विनीत अरोरा, राम गोपाल गुप्ता, रेलवे विभाग से हेमंत राय, समाज सेवी प्रकाश माहेश्वरी, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी, दयाशंकर जायसवाल, देवी प्रसाद भावसार, प्रदीप नेमा, रामबाबू दुबे, मैनेजर संतोष शर्मा, मैनेजर देवीलाल कुशवाह, प्रेम नारायण सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

Share:

बेतवा की बाढ़ में बहकर आने वाली मिट्टी से बनाए 11 पार्थिव शिवलिंग, देर रात तक जारी रहा पूजन

Tue Aug 8 , 2023
विदिशा। मां बेतवा के पवित्र तट घाट बड़ वाले घाट पर पिछले 8 सालों हर साल सावन के महीने में जहां पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाता है। वहीं भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा को भव्य रूप दिया जाता है। इस धार्मिक आयोजन में शहर ही नहीं आस-पास के सैकड़ों लोग हिस्सा ले रहे हैं। सावन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved