img-fluid

332 और कोरोना मरीज 191 क्षेत्रों से मिले

September 11, 2020


अस्पतालों के साथ पश्चिमी क्षेत्र सहित संक्रमित इलाकों में लगातार बढ़ रहे हैं मरीज
इंदौर।  अब लगातार 300 से ज्यादा मरीज हर 24 घंटे इंदौर में मिल रहे हैं। अभी तक के सर्वाधिक 332 मरीज 191 क्षेत्रों से मिले हैं, जिनमें नए 13 क्षेत्रों से 16 पॉजिटिव भी शामिल हैं। अस्पतालों और उसके आसपास के इलाके तो लगातार संक्रमित हो ही रहे हैं, वहीं बिचौली मर्दाना, योजना क्र. 54, नया बसेरा गांधी नगर से लेकर स्नेहलतागंज और सुखलिया में भी आधा दर्जन और उससे अधिक मरीज और मिले हैं। पश्चिमी क्षेत्र के भी कई इलाके लगातार संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। डॉक्टरों और स्टाफ के अलावा अब बैंक और अन्य संस्थानों तक संक्रमण पहुंच गया है। 2762 सैम्पल की जांच में 2431 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी बढक़र 444 तक जा पहुंचा है।
इंदौर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 16 हजार 90 तक पहुंच गई है और अभी तक के सबसे ज्यादा साढ़े 4 हजार से अधिक मरीज अब उपचाररत हो गए हैं, जिसके चलते अधिकांश अस्पतालों में अब बेड की कमी भी होने लगी, क्योंकि जहां इंदौर में मरीज बढ़ रहे हैं तो आसपास के जिलों से भी उपचार के लिए मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। रात को जारी मेडिकल बुलेटिन में 326 पॉजिटिव बताए गए। वहीं क्षेत्रवार जारी सुबह की सूची में यह संख्या 332 तक बताई गई, जिनमें 13 नए क्षेत्र शामिल हैं, जहां 16 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें वास्तुसिटी, एंटालिया स्काय लग्जरिया, बायो स्टार हाउस निपानिया से लेकर सम्यक पार्क, शिखर नगर, राधास्वामी नगर, जगन्नाथ कालोनी, डिवाइन ग्रीन्स सहित अन्य इलाके शामिल हैं तो पुराने कई क्षेत्रों में तो रोजाना आधा दर्जन और उससे अधिक मरीज निकल रहे हैं। इनमें सुखलिया, विजय नगर, योजना 54 शामिल हैं। अभी 24 घंटे में बिचौली मर्दाना में 8 मरीज निकले तो सबसे अधिक 9 मरीज विजय नगर क्षेत्र में, वहीं सुदामा नगर में 7, योजना क्र. 54, शंकरबाग, सेम्स कैम्पस, स्नेहलतागंज में 6-6 और मरीज मिले। वहीं मूसाखेड़ी, कैंट एरिया महू, सिद्धार्थ नगर, साउथ तुकोगंज में 5-5 मरीज मिलने के अलावा रवीन्द्र नगर, वंदा नगर एक्सटेंशन, कनाडिय़ा, पिगडम्बर, अमितेष नगर, आदित्य नगर, खंडवा रोड, सिल्वर लैक एबी रोड, सिख मोहल्ला, पीपल्याहाना, वेंकटेश नगर एक्सटेंशन, सुखदेव नगर, मांगलिया, रेडियो कालोनी, अग्रवाल नगर, श्याम नगर, जानकी नगर, योजना क्र. 78, बाणगंगा, उषा नगर, गांधी नगर नया बसेरा, महालक्ष्मी नगर, शुभ-लाभ रेसीडेंसी, सिंधी कालोनी, मालवा मिल, इमली बाजार, एयरपोर्ट रोड, नंदा नगर, भागीरथपुरा,  द्वारकापुरी, एमआईजी कालोनी, इंडेक्स मेडिकल कालेज, मनोरमागंज, एमजीएम बायज होस्टल, खातीवाला टैंक, परदेशीपुरा, नूरानी नगर, अम्बिकापुरी, नवलखा, नारायणबाग सहित अन्य क्षेत्रों में भी लगातार मरीज मिल रहे हैं।

Share:

अवॉर्ड पारित जमीन को नहीं छोड़ सकता प्राधिकरण

Fri Sep 11 , 2020
– मामला राऊ की योजना 165 का… मुख्यमंत्री की घोषणा बनी गले की हड्डी… आज बोर्ड करेगा फैसला इंदौर। बीते कई सालों से प्राधिकरण की पुरानी योजना 165 सियासी दाव-पेंच में उलझी हुई है, जिस पर नए लैंड पुलिंग एक्ट के तहत प्राधिकरण बोर्ड ने टीपीएस-2 योजना घोषित की, लेकिन पिछले दिनों इंदौर आए मुख्यमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved