• img-fluid

    पीडब्ल्यूडी में 33 के तबादले, ज्यादातर प्रभारियों को कमान

  • August 08, 2021

    इंदौर। लोक निर्माण विभाग में 35 इंजीनियरों की तबादला सूची जारी की गई है। इसमें कार्यपालन यंत्री और सहायक यंत्री के नाम शामिल हैं। सूची में ज्यादातर सहायक यंत्रियों को प्रभारी कार्यपालन यंत्री बनाया गया है। इंदौर की पीआईयू की कमान प्रदीप सक्सेना को सौंपी गई है, जो प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण भी कर चुके हैं।



    तबादलों का दौर चल रहा है। इसमें पीडब्ल्यूडी ने प्रदेशभर में 33 स्थानों पर फेरबदल किया है। इसमें इंदौर पीआईयू का प्रभार इंदौर में ही मुख्यालय में पदस्थ प्रदीप कुमार सक्सेना को दिया गया है। सक्सेना इंदौर मुख्यालय में पदस्थ हैं। इसके पहले पीडब्ल्यूडी डिवीजन 2 में काम कर चुके हैं। इन्होंने ट्रांसफर लिस्ट आते ही पदभार भी ग्रहण कर लिया था। यहां पर पदस्थ निर्मलकुमार श्रीवास्तव को पीआईयू के संभागीय कार्यालय में पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार खंडवा के कार्यपालन यंत्री पीएस झनिया को इंदौर संभागीय पीआईयू कार्यालय परियोजना संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। सहायक यंत्रियों में एनके गुप्ता को इंदौर से छिंदवाड़ा, नरेंद्र मंडराय को पन्ना भेजा गया है। कुल मिलाकर ज्यादातर सहायक यंत्रियों को कार्यपालन यंत्री का प्रभार सौंपा गया है। इससे वरिष्ठ इंजीनियरों में नाराजगी होना तय है। वहीं कनिष्ठ इंजीनियरों में अनुभव की कमी काम की गुणवत्ता को प्रभावित करेगी ।

    Share:

    नेताओं ने आसमान से देखी बर्बादी, जमीन पर दावत पार्टी पर विवाद

    Sun Aug 8 , 2021
    कमलनाथ के प्लेन में काजू का डिब्बे, मंत्रियों की सर्किट हाउस में पार्टी की तस्वीरें भोपाल। प्रदेश में सियासत का स्तर कितना गिर है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) में बाढ़ से भयानक तबाही हुई है, लेकिन नेता असल मुद्दे से इतर एक दूसरे पर आपदा में दावत उड़ाने के आरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved