नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले कम होते हैं तो किसी रोज केस (Case) में इजाफा हो जाता है। बीते 24 घंटे में 33 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि 308 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, 32 हजार 198 मरीजों को अस्पतालों (hospitals) से छुट्टी दे दी गई है।
Of 33,376 new #COVID19 cases and 308 deaths reported in the last 24 hours in India, Kerala recorded 25,010 new cases and 177 deaths yesterday
— ANI (@ANI) September 11, 2021
इधर केरल (Kerala) में कोरोना के मामलों में मामूली कमी देखी गई है। केरल में पिछले 24 घंटे में 25 हजार नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 177 लोगों की मौत हुई है। केरल में कोरोना के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। देश के अन्य राज्यों में कोरोना की रफ्तार तो कम हुई है, लेकिन केरल अब भी कोरोना का हॉटस्पॉट (Hotspot) बना हुआ है। 33 हजार नए मरीजों में से केरल से ही 25 हजार नए संक्रमित सामने आ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved