• img-fluid

    ३३ प्रतिशत खराब हो चुकी है विश्व की मिट्टी

    December 05, 2020

     

    • आज है विश्व मिट्टी दिवस, समझें मिट्टी का मोल
    •  हमारे भोजन का 95 प्रतिशत भाग मिट्टी से ही आता है
    • रसायनिक खाद ने खत्म की मिट्टी की शक्ति

     

    इंदौर। आज दुनियाभर में विश्व मिट्टी दिवस मनाया जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण और खेती में केमिकलों के लगातार बढ़ते इस्तेमाल से हमारी मिट्टी की क्वालिटी लगातार खराब होती जा रही है। विश्व के बहुत से भागों में उपजाऊ मिट्टी लगातार बंजर हो रही है । विश्व की 33 प्रतिशत मिट्टी खराब हो चुकी है ।
    वर्तमान में किसानों द्वारा ज्यादा रसायनिक खादों और कीड़ेमार दवाओं का इस्तेमाल करने से मिट्टी के जैविक गुणों में कमी आने के कारण इसकी उपजाऊ क्षमता में गिरावट आ रही है. किसानों और आम जनता को मिट्टी की सुरक्षा के लिए जागरुक करने के मकसद से संयुक्त राष्ट्र ने 2013 में हर वर्ष 5 दिसंबर को विश्व मिट्टी दिवस मनाने का फैसला लिया गया था। हमारे भोजन का 95 प्रतिशत भाग मिट्टी से ही आता है और वर्तमान में विश्व की संपूर्ण मिट्टी का 33 प्रतिशत पहले से ही बंजर या खराब हो चुका है। खेतों की मिट्टी के लिए जरूरी पोषक तत्व नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और सूक्ष्म तत्व (माइक्रोन्यूट्रेएंट्स) के अनुपात का गणित गड़बड़ा गया है, जिससे मिट्टी की सेहत लगातार गिरती जा रही है।
    केमिकलों से इस्तेमाल से खराब होती जमीन
    कृषि वैज्ञानिकों ने करीब साढ़े 3 लाख हेक्टेयर जमीन से 85 हजार सैम्पल लिए थे। इन सैम्पलों की रिपोर्ट बताती है कि जिले की मिट्टी में पोषक तत्वों की संतुलन बुरी तरह से बिगड़ गया है। मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश का अनुपात 4:2:1 होना चाहिए, लेकिन जांच से पता चला है कि मिट्टी में नाइट्रोजन की बहुत कमी हुई है ।
    क्यों जरूरी हैं मिट्टी में पोषक तत्व
    पौधों की अच्छी बढ़वार के लिए उन्हें 18 पोषक तत्वों की जरूरत होती है। ये पोषक तत्व उन्हें हवा, पानी और मिट्टी से मिलते हैं। 6 मुख्य पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और सल्फर पौधों को मिट्टी से मिलते हैं। मिट्टी में इन पोषक तत्वों में से किसी की भी कमी होने पर पौधे अपना जीवन-चक्र पूरी नहीं कर पाते।

    Share:

    Corona update : देश में पिछले 24 घंटों में आए 36,652 नए मामले, 512 लोगों की मौत

    Sat Dec 5 , 2020
    नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 96 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36 हजार 652 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 96,08,211 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 512 लोगों की मौत हो गई। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved