उज्जैन। वैक्सीनेशन के मामले में उज्जैन औसत स्थान पर आया है। जिले की शत-प्रतिशत मतदाता सूची के आधार पर चिन्हित 16 लाख 48 हजार लोगों में 13 लाख से ज्यादा आबादी को पहला डोज लगा दिया है और अब दूसरा डोज भी लगातार शिविरों का आयोजन कर लगाया जा रहा है। लगभग 33 फीसदी आबादी ऐसी है जिनको दोनों डोज लग चुके हैं और अब शासन भी 27 सितम्बर को पुन: उज्जैन सहित प्रदेशभर में वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाने जा रहा है। फिलहाल तो पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन डोज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अक्टूबर अंत तक प्रदेश की पूरी आबादी को पहला डोज और फिर नवम्बर-दिसम्बर अंत तक दोनों डोज लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है।
फिलहाल तो कोरोना संक्रमण से भी उज्जैन को मुक्ति है। कल रात भी जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में शून्य मरीज की जानकारी सामने आई है। वहीं पिछले दिनों 18 साल तक की उम्र के बच्चों का जो सीरो सर्वे हुआ था उसमें भी 70 से 80 फीसदी तक कोरोना से लडऩे की एंटीबॉडी बच्चों में पाई गई, जोकि अच्छा संकेत है।
फिलहाल तीसरी लहर का अंदेशा भी कम ही है। हालांकि प्रशासन लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है। कल लोगों को टीके लगाए गए और एक हजार से ज्यादा ज्यादा को दूसरी डोज लगी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एम.एस. परमार के मुताबिक 33 फीसदी जिले की आबादी को दोनों डोज लगभग लग चुके हैं। कुछ ही डोज कम हैं, जो कि आज-कल में लग जाएंगे। साढ़े 16 लाख से अधिक की चिन्हित आबादी को पहला डोज तो लगाया ही जा चुका है और अब तेजी से दूसरा डोज लगाने का काम भी चल रहा है। चूंकि उज्जैन में अधिकांश लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगी है, जिसके दूसरे डोज का नम्बर 84 दिन बाद आता है। लिहाजा प्रयास हैं कि उज्जैन की पूरी आबादी को दोनों डोज नवम्बर अंत तक लगा दिए जाएं। अभी साढ़े 13 लाख से अधिक लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका और 5. 37 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। हालांकि 5 लाख से अधिक लोग ऐसे भी हैं जिनका दूसरे डोज की अवधि पूरी हो चुकी है,मगर वे दूसरा डोज लगवाने नहीं आए। ऐसे लोगों को फोन करने के साथ-साथ एसएमएस भी भिजवाए जा रहे हैं। दरअसल बीच में वैक्सीन की कमी के चलते अभियान सुस्त पड़ा, तो उसके साथ-साथ वैक्सीन लगवाने वाले लोग भी सुस्त हो गए। अब उन्हें नए सिरे से अभियान में जोड़ा जा रहा है और कलेक्टर मनीष सिंह भी निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इंदौर जिले की शत-प्रतिशत आबादी वैक्सीनेट हो जाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved