• img-fluid

    प्रदेश में समूहों को दे दिया 326 टन घटिया मूंग-दाल, लौटाने की तैयारी

  • May 09, 2022

    • विटामिन-मिनरल भी गुणवत्ताहीन, धार संयंत्र के सबसे ज्यादा सैंपल फेल

    भोपाल। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और गर्भवती- धात्री माताओं को दिए जाने वाले पोषण आहार में उपयोग की जाने वाली 326 टन मूंग दाल, हल्दी, गरम मसाला, मिनरल-विटामिन आदि नमूना परीक्षण में अमानक पाए गए हैं। मूंग दाल में बड़ी मात्रा में कचरा, कंकर, टूटा दाना और खराब रंग पाया गया। सभी सामग्री, प्रदायकों (सप्लायर) को लौटा दी गई है और अब उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी चल रही है। खाद्य सामग्री गुणवत्ताहीन होने की शिकायत संयंत्रों में काम करने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने की थी। इसके बाद सामग्री की प्रत्येक खेप की निगरानी की गई और उसकी नमूना जांच भी कराई गई। इसके बाद यह मामला खुला। हैरत इस बात की है कि प्रदायकों ने विटामिन एवं मिनरल भी घटिया दिया। इसके भी 165 बैग लौटाए गए हैं।



    मध्य प्रदेश के सात सरकारी संयंत्रों में तैयार पोषण आहार 80 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजा जाता है। इन संयंत्रों को महिला स्व-सहायता समूह के परिसंघ संचालित कर रहे हैं। पोषण आहार तैयार करने के लिए कच्चा माल बाजार से खरीदा जाता है। इसके लिए बाकायदा निविदा प्रक्रिया पूरी की गई है। जिसमें सामग्री की दर और गुणवत्ता के मापदंड तय हैं। पहले महीने तो प्रदायकों ने अच्छा माल भेजा, पर दूसरे महीने में गुणवत्ता इतनी कम हो गई कि पहली ही नजर में पकड़ में आ गई। सामग्री लौटाने के साथ ही प्रदायकों को नोटिस जारी किए गए हैं। राज्य आजीविका मिशन के प्रबंध संचालक एमएल बेलवाल ने बताया कि संयंत्रों में प्रदाय की गई सामग्री गुणवत्ताहीन पाई गई है। सभी प्रदायकों की सामग्री लौटा दी है। उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

    सबसे ज्यादा सैंपल धार में फेल
    धार संयंत्र को प्रदाय की गई मूंग दाल के सबसे ज्यादा सैंपल फेल हुए हैं। इस संयंत्र में जनवरी से अप्रैल तक 195 टन दाल में खराबी पाई गई है। जबकि देवास में मूंग दाल, सोया फ्लोर, सोया ग्रिट, शकर के नमूने भी फेल हुए हैं। यह पूरी सामग्री 569 टन बताई जाती है।

    मूंग दाल और पाम तेल की पूरी खेप खराब
    नर्मदापुरम जिले के माखननगर में संचालित पोषण आहार संयंत्र में जनवरी और फरवरी 2022 में दो बार पहुंचीमूंग दाल और फरवरी में पहुंचे पाम तेल इतना घटिया था कि पूरी खेप ही रद करनी पड़ी। ये सामग्री तीन अलग-अलग प्रदायकों ने पहुंचाई थी। जबकि धार स्थित संयंत्र में पहुंचा 28.23 टन कोयला भी घटिया पाया गया। इसमें नमी की मात्रा ज्यादा थी।

    Share:

    PEB ने निरस्त किए टेंडर, अटक सकती हैं भर्ती परीक्षाएं

    Mon May 9 , 2022
    इसी महीने में होना है चार भर्ती परीक्षाएं भोपाल। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड फिर विवादों में है। पीईबी ने ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए नई एजेंसी का टेंडर निकाला था, उसे भी निरस्त कर दिया गया है। पीईबी अपने ऑनलाइन सिस्टम को मजबूती देने के लिए नए सिक्योरिटी फीचर जोडऩा चाह रहा था। टेंडर निरस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved