• img-fluid

    450 लाख में 325 किलोमीटर लम्बाई की सडक़ों का होगा कायाकल्प

  • February 27, 2023

    • महू, घाटाबिल्लौद, रतलाम, झाबुआ सहित कई सडक़ों की मरम्मत के लिए एमपीआरडीसी ने बुलवाए टेंडर, मांडव से लेकर पचमढ़ी की यात्रा भी होगी आसान

    इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले शहरों की सडक़ों के साथ-साथ अन्य पहुंच और महत्वपूर्ण मार्गों (critical routes) को भी दुरुस्त किया जा रहा है। मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम (Madhya Pradesh Road Development Corporation) ने अभी कई सडक़ों की मरम्मत के टेंडर जारी किए हैं, जिसमें 450 लाख रुपए की राशि से 335 किलोमीटर लम्बी इंदौर से जुड़ी सडक़ों का भी कायाकल्प (rejuvenation) होगा। इन सडक़ों के निर्माण से मांडव, पचमढ़ी की यात्रा भी सुगम होगी। महू, घाटाबिल्लौद का 27 किलोमीटर का मार्ग भी सुधरेगा, तो रतलाम-झाबुआ के 102 किलोमीटर मार्ग की भी मरम्मत की जाएगी। एमपीआरडीसी कई महत्वपूर्ण ओवरब्रिजों का निर्माण भी करवा रहा है, जिसमें इंदौर शहर में बनने वाले पांच ओवरब्रिज भी शामिल हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भोपाल सहित अन्य क्षेत्रों की खराब सडक़ों को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।

    एक तरफ मध्यप्रदेश की सडक़ें अमेरिका से अच्छी बताई, तो दूसरी तरफ पिछले दिनों दौरे पर निकले मुख्यमंत्री ने जर्जर सडक़ों को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की और उसके बाद ताबड़तोड़ लोक निर्माण विभाग, नगरीय निकायों से लेकर एमपीआरडीसी ने तमाम सडक़ों को सुधारने की प्रक्रिया शुरू कर दी। कई सडक़ों पर एमपीआरडीसी द्वारा टोल की वसूली भी करवाई जा रही है, तो गारंटी पीरियड वाली सडक़ों को ना सुधारने पर ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट भी किया गया। अभी लगभग एक दर्जन सडक़ों सहित अन्य के टेंडर भी जारी किए हैं, जिसमें रतलाम, झाबुआ, बदनावर, थांदला 68 किलोमीटर, नागदा, धार 23 किलोमीटर, लुन्हेरा-मांडव 14 किमी, राजपुर-मडवाड़ा साढ़े 12 किमी, लेबड़-घाटाबिल्लौद मार्ग, बलवारी-गंडवानी मार्ग, राजपुर-पलसूद-निवाली 42 किलोमीटर, थांदला से कुशलगढ़ लगभग 12 किलोमीटर, बड़वानी से चिकल्दा 6.50 किलोमीटर के साथ-साथ रानी रूपमती और नीलकंठ मंदिर तक एप्रोच रोड भी बनाया जाएगा। इन सडक़ों के कायाकल्प से इंदौर संभाग की कई सडक़ों का आवागमन सुधरेगा। इन पर लगभग 450 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी और ऑनलाइन टेंडर बुलवाए गए हैं।


    इसी तरह 800 लाख से अधिक की राशि जबलपुर-नरसिंहपुर-पिपरिया के बीच लगभग 23 किलोमीटर के रोड को ठीक किया जाना है, जिससे पचमढ़ी जाना आसान होगा। वहीं मठकुली-पिपरिया मार्ग भी सुधरेगा, जिसकी 15.8 किलोमीटर लम्बाई है और टाइगर रिजर्व में भी लगभग 9 किलोमीटर के सिंगल लेन में पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। इसी तरह सुवासरा-शामगढ़-मेलखेड़ा-गरोठ-भानपुरा की रोड का भी दूसरी बार टेंडर बुलाया है, जिस पर 644 लाख रुपए खर्च किए जाना है। दतिया-सेवड़ा मार्ग के भी 20 किलोमीटर के हिस्से को मरम्मत के जरिए ठीक किया जाएगा, जिस पर लगभग 600 लाख रुपए खर्च होंगे। इसी तरह गोगापुर-महिदपुर-घोंसला मार्ग की मरम्मत पर 572 लाख रुपए खर्च किए जाना है। दूसरी तरफ एमपीआरडीसी के एमडी आशीष सिंह के मुताबिक सेतुबंध योजना के तहत 9 शहरों में 17 फ्लायओवरों का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिसके टेंडर जारी हो रहे हैं। कुछ समय पूर्व केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री गडकरी ने इन फ्लायओवरों की घोषणा की थी, जिसके लिए केन्द्र सरकार ने लगभग एक हजार करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। इंदौर में भी ये पांच फ्लायओवर बन रहे हैं। इसके अलावा भोपाल, सागर, ग्वालियर, खंडवा, विदिशा और धार में ये फ्लायओवर बनेंगे। डीपीआर बनाने के लिए तीन से चार महीने का समय एजेंसियों को दिया गया है। इंदौर में सत्यसांई चौराहा, देवास नाका और मूसाखेड़ी सहित अन्य चौराहों पर ये फ्लायओवर बनना है।

    Share:

    Holashtak 2023: आज से होलाष्टक का प्रारंभ, 9 दिनों तक नहीं होगा कोई भी शुभ कार्य, 8 ग्रह भी रहेंगे उग्र

    Mon Feb 27 , 2023
    डेस्क: आज 27 फरवरी से होलाष्टक का प्रारंभ हो गया है. इस साल होलाष्टक 8 नहीं बल्कि 9 दिनों का है. हिन्दू कैलेंडर की 8 तिथियों में होलाष्टक होता है. होलाष्टक का प्रारंभ फाल्गुन शुक्ल अष्टमी को होता है और यह फाल्गुन पूर्णिमा यानि होलिका दहन तक रहता है. होलिका दहन 7 मार्च को है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved