• img-fluid

    एमओजी लाइन के 325 सरकारी मकान टूटेंगे

  • February 09, 2021


    स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निगम हटाएगा… नोटिस किए जारी… कर्मचारी पहुंचे मंत्री के पास
    इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम एमओजी लाइन को विकसित कर रहा है, जिसमें बाधक 325 सरकारी मकानों को हटाया जाएगा। इनमें से हालांकि अधिकांश मकान जीर्ण-शीर्ण भी हो चुके हैं। इनमें रह रहे कर्मचारियों को मकान खाली करने के नोटिस भी जारी कर दिए हैं, जिसके चलते कर्मचारियों ने मंत्री से मुलाकात की और वैकल्पिक व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया।


    उल्लेखनीय है कि नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमओजी लाइन का विकास कर रहा है। यहां के चार भूखंडों के विकास के लिए टेंडर भी आमंत्रित किए जा चुके हैं। इस संबंध में उपायुक्त राजस्व रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना के तहत एमओजी लाइन के सरकारी मकानों में रहने वाले कर्मचारियों की समस्या के निराकरण हेतु निगम एवं प्राधिकरण की योजनाओं में निर्मित किए जा रहे विभिन्न श्रेणी के आवासों की सूची भी तैयार कर ली गई है, ताकि इन कर्मचारियों का व्यवस्थापन किया जा सके। दरअसल एमओजी लाइन के 325 सरकारी मकानों को हटाया जाना है, जिसके लिए नगर निगम ने पिछले दिनों यहां रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी किए थे। ये कर्मचारी मंत्री तुलसीराम सिलावट से मिले और प्राधिकरण द्वारा योजना 155 में जो बहुमंजिला इमारत बनाई गई है, वहां फ्लैट उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। हालांकि प्रशासन भी इन कर्मचारियों के उचित व्यवस्थापन में जुटा है।

     

    Share:

    INDORE : मुख्य सडक़ों के काम अधर में, बाधाएं बरकरार

    Tue Feb 9 , 2021
    नदी-नाला तक सिमटा निगम का काम, मरीमाता चौराहे से राजबाड़ा तक सडक़ चौड़ीकरण का मामला उलझन में, सरवटे टू गंगवाल और बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक का भी काम रुका इन्दौर। नगर निगम का पूरा अमला नदी-नालों की सफाई में जुटा हुआ है और सारे काम इन दिनों बंद पड़े हैं, जिसके चलते अन्य प्रोजेक्टों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved