img-fluid

मौत की बड़ी वजह बन रहे है 32 टाइप कैंसर, आज 24 वां विश्व कैंसर दिवस

February 04, 2024

इंदौर। तम्बाकू और शराब के नशे के अलावा मोटापे के कारण 32 प्रकार के अलग -अलग कैंसर सामने आ चुके है, यानी मोटापा , शराब और धूम्रपान मतलब तम्बाकू का नशा यह अब यमराज के दूत साबित हो रहे हंै। दुनिया मे दुर्घटनाओं के अलावा सबसे ज्यादा अकाल मृत्यु 32 टाइप के कैंसर के कारण हो रही है। पिछले साल 2023 में इंदौर के सिर्फ एक सरकारी अस्पताल में ही लगभग 10 हजार कैंसर के मरीज इलाज कराने आये हैं।

आज 24वां विश्व कैंसर दिवस है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार धूम्रपान की वजह से 13 , शराब सेवन की वजह से 7 और मोटापा की वजह 12 प्रकार के कैंसर की बीमारियां लोगों कोअपनी गिरफ्त में ले रही है। दुनिया मे 27 प्रतिशत अकाल मृत्यु 32 प्रकार कैंसर की की वजह से हो रही है। डॉक्टर दिलीप आचार्य के अनुसार इंदौर सहित भारत में, हर 9वें व्यक्ति को कैंसर होने की संभावना है।


कीटनाशक और मिलावट सबसे बड़ी वजह
कैंसर की वजह जहां एक तरफ मोटापा तम्बाकू और शराब है तो दूसरी एक बड़ी वजह फसलों ,सब्जियों और फलों में जहरीले रसायनों का इस्तेमाल हैं। इसके अलावा तेल और मसालों में भी हानिकारक तत्वों की मिलावट कैंसर की बीमारी की वजह बन रही है।

कैंसर के खतरे को टालने के लिए ध्यान दें

  1. तेल और मसाले वाले भोजन से परहेज करें .
  2. हर रोज पैदल चलने की आदत जरूर डाले
  3. तम्बाकू से सम्बंधित कोई भी नशा न करे
  4. अल्कोहल यानि शराब का सेवन कम करे
  5. कैंसर के लक्षण मिलने पर डॉक्टर को तुरंत दिखाएं

Share:

मार्च तक इंदौर-खंडवा बड़ी लाइन के सभी टेंडर बुलाने की तैयारी, लोकसभा चुनाव को लेकर रेलवे ने बनाई रणनीति

Sun Feb 4 , 2024
इन्दौर। महत्वाकांक्षी इंदौर-खंडवा बड़ी लाइन प्रोजेक्ट के तहत मार्च-24 तक सभी महत्वपूर्ण टेंडर बुलाने की तैयारी शुरू हो गई है। अब तक पातालपानी से बलवाड़ा के बीच काम के टेंडर नहीं हुए हैं और प्रोजेक्ट में यही हिस्सा सबसे दुष्कर है। यह कवायद इसलिए शुरू हो रही है, ताकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता काम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved