एथेंस । मध्य ग्रीस में (In Central Greece) दो ट्रेनों के बीच (Between Two Trains) भीषण टक्कर में (In Horrific Collision) 32 लोगों की मौत हो गई (32 Peoples Died) और 80 से अधिक लोग घायल हो गए (More than 80 Peoples Injured) । ग्रीक फायर सर्विस ने बताया कि हादसा लारिसा शहर के पास टेंपी में मंगलवार देर रात हुआ।
350 लोगों को लेकर एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी जा रही पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर की वजह की जांच की जा रही है। राष्ट्रीय प्रसारक ईआरटी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि जोरदार टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम तीन में आग लग गई। ग्रीक फायर सर्विस ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
सेवा के प्रवक्ता वासिलिस वर्थकोगियानिस ने कहा कि 17 वाहनों और 40 एंबुलेंस के साथ कम से कम 150 दमकलकर्मी वर्तमान में चल रहे बचाव अभियान में शामिल हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि 194 यात्रियों को सुरक्षित रूप से थेसालोनिकी ले जाया गया और 20 लोगों को लारिसा शहर में बस द्वारा स्थानांतरित किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि घायलों में से 53 अस्पताल में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved