• img-fluid

    मप्र में मिले कोरोना के 32 नये मामले, सक्रिय मरीज बढ़कर 201 हुए

  • April 09, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामले बढ़ते (Corona cases increasing) जा रहे हैं। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 32 नये मामले (32 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि 10 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 201 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी है। एक दिन पहले राज्य में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए थे।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदेशभर में 490 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 32 की रिपोर्ट पाजिटिव आई, जबकि 458 सेम्पल निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 6.5 रहा। नए मामलों में भोपाल में 16, इंदौर में 7, नर्मदापुरम, सागर और उज्जैन में 2-2 और जबलपुर और सीहोर में 1-1 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, खुशी की बात है कि राज्य के 39 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    प्रदेश में अब तक कुल 3 करोड़ 3 लाख 7 हजार 551 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,55,315 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,337 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 10 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 179 से बढ़कर 201 हो गई। वहीं, राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10,777 है। इधर, प्रदेश में 07 अप्रैल को शाम 6.00 बजे तक कोरोना वैक्सीन के 13 करोड़, 39 लाख, 37 हजार, 294 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    आपत्तिजनक वेब सीरीज पर प्रतिबंध की दिशा में उठाएंगे कदमः मुख्यमंत्री

    Sun Apr 9 , 2023
    महाराज देवकीनंदन ठाकुर के प्रवचन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री चौहान भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि महाराज देवकीनंदन ठाकुर (Maharaj Devkinandan Thakur) जी ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध (Ban on objectionable web-series) की बात की। युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही। इसके लिए राज्य सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved