img-fluid

तुरंत पाकिस्तान छोड़ने के निर्देश मिले भारत के 32 खिलाड़ियों को

May 10, 2023


नई दिल्ली । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद (After Arrest) से पूरे देश में मचे बवाल और हिंसा के बीच (Amidst Uproar and Violence Across the Country) 32 भारतीय खिलाड़ियों (32 Indian Players) को तुरंत पाकिस्तान छोड़ने के (To Leave Pakistan Immediately) निर्देश मिले हैं (Received Instructions) । ये खिलाड़ी लाहौर में ब्रिज टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गए थे ।


बता दें भारत के 32 खिलाड़ी लाहौर में चल रहे एशियन और मिडिल-ईस्ट ब्रिज टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गए थे। बता दें पाकिस्तान में ये टूर्नामेंट 5 मई को शुरू हुआ था और ये 13 मई तक चलना था। भारतीय खिलाड़ियों ने वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान में एंट्री की थी, लेकिन अब भारतीय उच्चायोग ने उन्हें तुरंत लाहौर से भारत वापस लौटने के लिए कहा है। बता दें पाकिस्तान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होती नजर आ रही है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता अपने नेता की गिरफ्तारी के बाद से हिंसा कर रहे हैं। जवाब में पुलिस ने कई जगह फायरिंग भी की है. प्रदर्शनकारी पुलिस पर बम से भी हमला कर रहे हैं. यही वजह है कि भारतीय खिलाड़ियों को तुरंत भारत लौटने के लिए कहा गया है।

बता दें पाकिस्तान में चल रहे ब्रिज टूर्नामेंट में भारत के अलावा फिलिस्तीन, सऊदी अरब, यूएई, जॉर्डन और बांग्लादेश के खिलाड़ी भी हिस्सा लेने पहुंचे हैं। जिस तरह के हालात पाकिस्तान में हो गए हैं. उसे देखने के बाद यही लग रहा है कि इस टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित करना पड़ेगा। गनीमत की बात ये है कि पाकिस्तान के दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम इस हिंसा की चपेट में नहीं आई। दरअसल न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में टी20 और वनडे सीरीज खेल रही थी। लाहौर, रावलपिंडी और कराची में न्यूजीलैंड ने 5 वनडे और 5 टी20 मैच खेले. न्यूजीलैंड की टीम जैसे ही पाकिस्तान से निकली उसके बाद से ही वहां ये बवाल शुरू हो गया।

Share:

केरल में महिला हाउस सर्जन की चाकू मारकर हत्या कर दी एक मरीज ने

Wed May 10 , 2023
तिरुवनंतपुरम । केरल में (In Kerala) कोट्टाराकरा के एक अस्पताल में (In A Hospital of Kottarakara) एक मरीज ने (By A Patient) महिला हाउस सर्जन (Female House Surgeon) की चाकू मार कर हत्या कर दी (Stabbed to Death) । मरीज ने चार अन्य को भी घायल किया। एक चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अस्पताल लाए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved