• img-fluid

    भोपाल-इंदौर और जबलपुर में 32 घंटे का Lockdown शूरू, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

  • March 20, 2021
    भोपाल। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मप्र के तीन शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) रखने का आदेश जारी किया है। इसी के तहत तीन शहरों में शहर में शनिवार रात 10.00 बजे से 32 घंटे का लॉकडाउन (Lockdown) प्रभावी हो गया है। यह सोमवार सुबह 06.00 बजे तक जारी रहेगा। भोपाल समेत तीनों शहरों में रात 10 बजे से पहले ही लोग अपने घरों में कैद हो गए और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
     

    सड़कों पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, औद्योगिक इकाइयों के श्रमिको, कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल तथा उत्पाद के परिवहन, बीमार व्यक्तियों के परिवहन एवं एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन आने एवं जाने तथा परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छूट रहेगी।


    लाकडाउन (Lockdown) में पीएससी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रविवार को उपलब्ध रहेंगी बीसीएलएल की बसें
    राजधानी भोपाल में रविवार को लाकडाउन घोषित किया गया है और रविवार को ही लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं भी अनेक केन्द्रों पर आयोजित की गई है। पीएससी परीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत् संभागायुक्त कवींद्र कियावत के निर्देश पर बीसीएलएल द्वारा बसें उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। यह बसें  हलालपुर बस स्टैण्ड, भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 06 की ओर, हबीबगंज रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 01 तथा आईएसबीटी बस स्टैण्ड से विभिन्न केन्द्रों के लिए उपलब्ध रहेंगी। यह सभी बसें नादरा बस स्टैण्ड होकर जाएंगी। परीक्षा समाप्ति के उपरांत रेल्वे स्टेशन / बस स्टैण्ड तक के लिए परीक्षा केन्द्र से बसों की सुविधा उपलब्ध रहेगी।(हि.स.)

    Share:

    Jaishankar से मिले अमेरिकी रक्षा मंत्री, मानवाधिकार पर भी हुई चर्चा

    Sat Mar 20 , 2021
    नई दिल्ली । भारत यात्रा पर आए अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (US Defense Minister Lloyd Austin) ने शनिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Jaishankar) के साथ द्विपक्षीय मामलों पर विचार-विमर्श किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस संबंध में एक ट्वीट में जानकारी दी, “हमने विश्व रणनीतिक हालात पर व्यापक विचार विमर्श किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved