img-fluid

पंजाब में आप के 32 विधायक कांग्रेस के संपर्क में – प्रताप सिंह बाजवा

September 26, 2023


चंडीगढ़ । पंजाब में (In Punjab) विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक (Opposition Leader and Congress MLA) प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने दावा किया है कि (Claimed that) आम आदमी पार्टी (AAP) के 32 विधायक (32 MLAs) उनके संपर्क में हैं (Are in Touch with Them) ।


प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि पंजाब में कांग्रेस के पास 18 सीटें हैं और 32 आप विधायकों के समर्थन से उनकी पार्टी सत्तारूढ़ सरकार को उखाड़ फेंक सकती है। मुख्यमंत्री मान ने बाजवा के दावों का जवाब अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके दिया।

प्रताप सिंह बाजवा के बयान के जवाब में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को उनकी आलोचना करते हुए कहा, “मुझे पता है कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनने की आपकी महत्वाकांक्षा को विफल कर दिया।” मुख्यमंत्री ने लिखा, ”आप पंजाब के लोगों की चुनी हुई सरकार तोड़ने की बात कर रहे हैं। मुझे पता है कि कांग्रेस ने आपके मुख्यमंत्री बनने की इच्छा की भ्रूण हत्या कर दी थी। मैं पंजाब के तीन करोड़ लोगों का नुमाईंदा हूं, आपकी तरह कुर्सी का तिकड़मबाज नहीं। सीएम मान ने प्रताप बाजवा को चुनौती देते हुए कहा कि यदि हिम्मत है तो हाईकमान के साथ बात करो।”

गौरतलब है साल 2022 में आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीतकर जीत हासिल की थी।

Share:

8 नवंबर को होंगे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर के चुनाव, मनोज द्विवेदी इलेक्शन ऑफिसर बनाए गए

Tue Sep 26 , 2023
इंदौर (Indore)। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर (High Court Bar Association Indore) के चुनाव 8 नवंबर बुधवार को होंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज द्विवेदी (Manoj Dwivedi) इलेक्शन ऑफिसर (election officer) बनाए गए है। खबर अपलोड की जा रही है…
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved