नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) एक बार फिर डराने लगा है, क्योंकि जिस तरह देश में लगातार बढ़ते आंकड़ों (rising figures) से पता चलता है कि आने वाले समय में यह और बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सोमवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 3,157 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,723 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 26 मरीजों की मौत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 25 लाख 38 हजार 976 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हजार, 500 है। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 1.07 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2.95 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 83 करोड़, 82 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
25 अप्रैल से 1 मई तक पूरे देश में 22 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। ये उससे पिछले हफ्ते के 15800 केसों से 41 फीसदी ज्यादा हैं। सबसे ज्यादा केस दिल्ली, हरियाणा और यूपी में आ रहे हैं, लेकिन इस सबके बीच राहत की बात ये है कि कोरोना इस बार अभी तक कम जानलेवा साबित हुआ है।
एक रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना के जो नए केस आ रहे हैं, उनमें सबसे ज्यादा उछाल 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में देखा जा रहा है. गनीमत ये है कि ज्यादातर राज्यों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या हफ्ते में 1000 से कम ही है. कोविड केसों के मामले में दिल्ली नंबर 1 पर है. पिछले हफ्ते राजधानी में 9684 केस दर्ज किए गए. यह उससे पिछले हफ्ते के 6326 केसों से 53 फीसदी ज्यादा है. बीते सप्ताह में देश के अंदर मिले केसों में से 43 प्रतिशत दिल्ली में ही सामने आए. लेकिन यहां भी राहत की उम्मीद देखी जा सकती है क्योंकि इससे पिछले हफ्ते में कोरोना की उछाल 174 प्रतिशत थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved