- इंदौरी बिजली कम्पनी के जिम्मे 15 जिलों की जिम्मेदारी, बिजली नहीं होगी गुल, 116 प्रेक्षक भी आयोग ने किए तैनात
उज्जैन। 4 जून को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाली मतगणना में लगने वाले 314 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। कल दोपहर में प्रशिक्षण का दूसरा और अंतिम सत्र हो चुका है। बिजली कंपनी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतगणना के समय बिल्कुल भी बिजली गुल नहीं होना चाहिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मतगणना स्थल पर तय समय के अनुसार उपस्थित हों। सभी मतगणना के लिए नियुक्त सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दे दिया गया है, वहीं आयोग ने 116 प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। उज्जैन में गिरजाशंकर प्रसाद को नियुक्त किया गया है। मतगणना में 314 कर्मचारियों को लगाया गया है। इनमें हर विधानसभा में 6 कर्मचारी गणना कार्य में लगाए गए हैं, वहीं पोस्टल बैलट की गणना के लिए 20 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा मतगणना की अन्य व्यवस्था के लिए 1 हजार कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है, जो वोटिंग मशीन लाने ले जाने, नाश्ता, भोजन आदि व्यवस्थाओं में भी लगेंगे। जिला प्रशासन ने और जिला निर्वाचन अधिकारी ने इंजीनियरिंग कॉलेज पर मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएँ लगभग पूरी कर ली है। इनके अवलोकन के लिए आज मीडिया को भी बुलाया गया है। शाम को मीडिया इंजीनियरिंग कॉलेज में पूरी व्यवस्था देखेगी।