• img-fluid

    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 3120 नए मरीज, 855 डिस्चार्ज, 21 की मौत

  • September 13, 2020

    रायपुर । कोरोना का कहर प्रदेशभर में जारी है। रोज नए संक्रमित मिल रहे हैं। शनिवार को प्रदेश में 3120 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीँ आज कोरोना से स्वास्थ्य होने वाले की संख्या 855 रही। वहीं कोरोना संक्रमण सहित अन्य बीमारी के कारण 21 मरीजों की मौत हुई, जिसमें 11 मौतें सिर्फ राजधानी रायपुर से हुई।

    शनिवार रात 11 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश की राजधानी रायपुर में 764 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी तरह राजनांदगांव से 273, दुर्ग से 263, रायगढ़ से 180, कबीरधाम व जांजगीर-चांपा से 150-150, बिलासपुर से 128, बस्तर से 125, मुंगेली से 106, धमतरी से 91, महासमुंद से 84, गरियाबंद से 73, कोरिया से 72, कांकेर से 66, बेमेतरा व सरगुजा से 65-65, सुकमा से 59, कोण्डागांव से 58, बीजापुर से 56, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 53, बालोद से 52, बलौदाबाजार से 39, सूरजपुर से 38, कोरबा से 27, नारायणपुर से 25, बलरामपुर व देतेवाड़ा से 22-22, जशपुर से 12, अन्य राज्य से 2 मरीज मिले है।

    आज होम आइसोलेशन और अस्पताल से डिस्चार्ज मिलाकर 855 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं 21 लोगों की मौत भी हुई है, जिसमे कोरोना से 6, जबकि कोरोना संक्रमित अन्य बीमारी से 15 लोगों की जान गई है। मौत के आंकड़ों की बात करें तो 11 संक्रमितों की मौत आज रायपुर में हुई है, वहीं बलौदाबाजार, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कांकेर में भी लोगों की मौत हुई है। एजेंसी

    Share:

    जयपुर व जोधपुर में सर्वाधिक बढ़ रहे कोरोना मरीज, 24 घंटे में मिले 731 नए संक्रमित

    Sun Sep 13 , 2020
    जयपुर । राजस्थान में कोरोना महामारी के संक्रमण ने राजधानी जयपुर व जोधपुर में हालात विकराल कर दिए हैं। प्रदेश में रविवार सुबह तक 30 जिलों में 731 नए पॉजिटिव मिले। अब कुल मरीजों की संख्या बढञकर एक लाख एक हजार 436 हो गई है, जबकि संक्रमण के कारण सात और मरीजों ने दम तोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved