img-fluid

31 पॉजिटिव सिर्फ विजय नगर, इंडेक्स और ग्राम पांदा में मिले

October 10, 2020

  • 445 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 घंटे में और बढ़ी… 4 नए क्षेत्र और जुड़े
  • लावारिस पड़ी जमीन पर तेजी से अवैध कब्जे भी शुरू
  • पक्के मकानों के साथ गुमटियां-झोपडिय़ां लगी

इंदौर। कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। 24 घंटे में और 445 पॉजिटिव बढ़ गए। 2279 टेस्ट की रिपोर्ट में ये नए मरीज मिले हैं। अभी तक कुल 628 मौतें बताई गई है और 4 नए क्षेत्रों में भी इतने ही मरीज मिले, लेकिन विजय नगर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज और ग्राम पांदा में ही 31 मरीज और मिल गए हैं। नए क्षेत्रों में बजाज हेरीटेज, श्रद्धाधाम कालोनी, डेली कॉलेज केम्पस और सहगज कालोनी शामिल है, जहां 1-1 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं पुराने 241 क्षेत्रों में भी लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।

आरटीपीसीआर सेम्पल कल 13683 लेकर एमजीएम कॉलेज की लैब को जांच के लिए भेजे गए हैं, तो अन्य रैपिड एंटीजन टेस्ट लिए जा रहे हैं, जिसकी किट का फिर से टोटा भी पडऩे लगा है। रात को जारी मेडिकल बुलेटिन में 439 पॉजिटिव बताए गए, लेकिन क्षेत्रवार जारी सूची में यह संख्या बढ़कर 445 हो गई, जिसमें सबसे अधिक विजय नगर में 13, ग्राम पांदा में 10 और इंडेक्स में 8। इस तरह इन तीनों क्षेत्रों से ही 31 मरीज और बढ़ गए। सुदामा नगर, नंदा नगर, क्लर्क कालोनी में 7-7 मरीज मिले, तो सुखलिया में 6, वहीं खजराना, मेहता की चाल महू, राजमोहल्ला, महालक्ष्मी नगर, वैशाली नगर, योजना क्र. 54 में 5-5 मरीज बढ़ गए, तो योजना क्र. 71, परदेशीपुरा, कालानी नगर, बियाबानी, महावीर नगर, साउथ तुकोगंज, वंदना नगर, राजेन्द्र नगर, तिलक नगर एक्सटेंशन में 4-4 और जूनी इंदौर, गुमाश्ता नगर, स्नेह नगर, योजना क्र. 51, खातीवाला टैंक, एयरपोर्ट रोड, जयरामपुर कालोनी, कमला नेहरू नगर, न्यू पलासिया, योजना 78, सांईनाथ कालोनी, किशनगंज, हरसौला, गांव गांगलियाखेड़ी, विश्वकर्मा नगर, शालीमार टाउनशिप, सांईकृपा, बैकुंठ धाम, दत्त नगर, निहालपुरा, ओमेक्स सिटी, बालियाखेड़ा, पंत वैद्य कालोनी में 3-3 मरीज मिले हैं। वहीं कोयला बाखल, मोती तबेला, नेहरू नगर, पलसीकर, लोकमान्य नगर, द्वारकापुरी, भागीरथपुरा, एलआईजी, मालवा मिल, बजरंग नगर, धीरज नगर, संगम नगर, उषा नगर, अपोलो डीबी सिटी में 2-2 मरीजों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी मरीज बढ़ रहे हैं।

उपचाररत मरीजों की संख्या घटने लगी
रोजाना अभी औसतन 450 नए कोरोना रमीज मिल रहे हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी इतनी या इससे अधिक बताई जा रही है, जिसके चलते उपचाररत मरीजों की संख्या बढऩे की बजाय घट रही है। इंदौर में अभी तक 28 हजार 638 कुल कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से 628 की मौत हुई और 24 हजार 24 स्वस्थ हो गए हैं। आज की स्थिति में 3986 कोरोना मरीज उपचाररत अस्पतालों और होम आइसोलेशन में बताए गए हैं। कल भी 189 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए गए, तो 407 रिकॉन्सीलेशन के जरिए डिस्चार्ज होना बताए गए, जबकि 445 मरीजों की संख्या और बढ़ गई, जबकि एक दिन पहले उपचाररत मरीज 4150 थे, जिनकी संख्या आज घट गई है। अधिकांश नए कोरोना मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन में ही किया जा रहा है।

43 हुकमचंद मिल मजदूरों की कोरोना काल में मौत
हुकुमचंद मिल के मजदूर सालों से अपनी जमा पूंजी हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अभी तक 5895 मजदूरों में से 1800 की मौत हो चुकी है। अभी कोरोना काल के 6 महीने में ही 43 मजदूर और मृत हो गए।

मिल मजदूर हाईकोर्ट में भी अपनी लड़ाई सालों से लग रहे हैं और अभी 12 अक्टूबर को फिर सुनवाई होना है। मिल की जमीन निगम स्वामित्व की है, जिसकी उसने पिछले दिनों लीज निरस्त कर दी और जमीन का कब्जा मुंबई डीआरटी के पास है, जो कई मर्तबा निलामी के असफल प्रयास कर चुका है। हाईकोर्ट के निर्देश पर जमीन का भू-उपयोग भी परिवर्तित किया जा चुका है। बावजूद इसके 45 एकड़ जमीन अभी तक नहीं बिक सकी और मजदूरों के 170 करोड़ रुपए बकाया हैं। 50 करोड़ रुपए की राशि हाईकोर्ट ने शासन से जमा करवाई थी, जिसमें से मजदूरों को कुछ राशि प्राप्त हुई। हुकमचंद मिल मजदूर कर्मचारी-अधिकारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवंश ने बताया कि खाली पड़ी जमीन पर धीरे-धीरे अवैध कब्जे भी होने लगे हैं। मिल प्रांगण और बाउण्ड्री के चारों तरफ 50-60 कच्चे-पक्के मकान, गुमटियां, झोपडिय़ां बनाकर असामाजिक तत्वों ने कब्जे कर लिए हैं, जिसकी शिकायत निगमायुक्त से की गई है कि इन कब्जों को हटाया जाए। दूसरी तरफ मजदूर अपनी जमा पूंजी हासिल करने की लड़ाई लड़ ही रहे हैं। शासन से सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। मिल के कुल मजदूरों की संख्या 5895 रही है, जिसमें से 1800 मौत हो चुकी है। 67 ने आत्महत्या की, तो लगभग 400 लोग गंभीर बीमारियों से और अभी कोरोना काल में 43 और मजदूरों की मौत भी हो गई।

 

Share:

15 अक्टूबर 30 नवम्बर तक चलेगी पटना स्पेशल ट्रेन

Sat Oct 10 , 2020
दीवाली और छठ पूजा के पहले बिहार और उत्तरप्रदेश जाने वाले यात्रियों को राहत इंदौर। नियमित ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चलाने के बाद अब रेलवे पटना स्पेशल ट्रेन भी शुरू करने जा रहा है। 15 अक्टूबर से इस ट्रेन को शुरू करने के संकेत मिले हैं। यह ट्रेन दीवाली और छठ पूजा का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved