भोपाल। प्रदेश में अब सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से कर्मचारियों को समय पर भत्ता नहीं दे पाए थे। अब 1 अप्रैल से बढ़ा हुआ डीए दिया जाएगा। इससे कर्मचारियों का मानदेय 2 हजार से लेकर 25 हजार तक बढ़ जाएगा। सरकार पर सालाना 5 हजार करोड़ से अधिक का भार आएगा।
लाड़लियों को कॉलेज में प्रवेश पर 25 हजार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर लाड़ली लक्ष्मी योजना का विस्तार करते हुए बेटियों को कॉलेज में प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह राशि लाड़ली लक्ष्मी योजना में दी जाने वाली राशि के अतिरिक्त होगी। यह फायदा सिर्फ लाडली लक्ष्मी योजना में शामिल लड़कियों को ही मिलेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की उच्च शिक्षा की फीस भरने का ऐलान भी कर चुके हैं।
सफाई मित्रों को मिलेगा 150 रुपए जोखिम भत्ता
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि शहरों, कस्बों और ग्रामों को स्वच्छ रखने वाले सफाई मित्र मेरे लिए पूज्यनीय हैं। सफाई मित्रों के पसीना बहाने के फलस्वरूप ही स्वच्छता बनी रहती है। यह सबसे बड़ा काम है। यदि सफाई मित्र यह काम न करें, तो शहर बीमार हो जाएंगे। इनका सेवा भाव प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में कचरा मुक्त शहर के लिए स्टार रेटिंग के आधार पर सफाई मित्रों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके लिए चार पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही सफाई मित्र को प्रतिमाह 150 रूपए का जोखिम भत्ता भी दिया जाएगा। पुरस्कारों के लिए 25 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान होगा।
रेटिंग से मिलेगा पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में कचरा मुक्त शहर के सफाई मित्रों को स्टार रेटिंग के आधार पर पुरस्कार राशि दी जाएगी। इन पुरस्कारों में एक स्टार प्राप्त करने वाले शहरों के प्रत्येक सफाई मित्र को एक हजार रूपए, तीन स्टार प्राप्त करने वाले शहरों के प्रत्येक सफाई मित्र को तीन हजार, पाँच स्टार प्राप्त करने वाले शहरों के प्रत्येक सफाई मित्र को पाँच हजार रूपए और सात स्टार प्राप्त करने वाले शहरों के प्रत्येक सफाई मित्र को सात हजार रूपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved