इंदौर (Indore)। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त हर्षिका सिंह, व सूचना, प्रौद्योगिकी व योजना प्रभारी राजेश उदावत ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनांक 25 अगस्त 2023 को प्रदेश की विभिन्न अनाधिकृत कालोनियों में अद्योसंरचना विकास एवं भवन अनुज्ञा प्रदान हेतु सु-राज कालोनी योजना का शुभारम्भ किया जावेगा। मुख्यमंत्री उपस्थिति में आयोजित सु-राज कालोनी योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम का इंदौर के जाल सभागृह में शाम 4 बजे से लाईव प्रसारण किया जावेगा।
इसी क्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रभारी राजेश उदावत व अन्य जनप्रतिनिधियेां की उपस्थिति में जाल सभागृह में शाम 4 बजे से आयोजित कार्यक्रम में इंदौर शहर की 31 अनाधिकृत कालोनियोें जिनमें श्री हरि सोसायटी ग्राम सिरपुर, अभिनंदन नगर एनेक्स ग्राम खातीपुरा सुखलिया, श्री रूपेश यादव नगर, ब्रजनयनी कालोनी, गणेश नगर, हरिओम कालोनी, अवंतिका नगर, बजरंगपुरा, आदर्श गणपति नगर, गायत्री नगर, लालबहादुर शास्त्री नगर, पंचशील नगर, आलोक नगर, चौधरी पार्क कालोनी, कमल नगर, दीपक नगर, अलकापुरी कालोनी, महेश यादव नगर, श्याम नगर एनेक्स प्रथम, श्याम नगर एनेक्स द्वितीय, मनपसंद कालोनी, काशीपुरी कालोनी, श्रीपति कंुज, गौरव नगर, न्यु नगीन नगर, रूप नगर, जोशी कालोनी, अभिषेक नगर, यादव नगर, दुर्गा कालोनी, गजाधर नगर में कालोनियों में अद्योसंरचना विकास एवं भवन अनुज्ञा प्रदान किया जावेगा। इस अवसर पर मान. सभापति महोदय, समस्त महापौर परिषद सदस्य, जनप्रतिनिधियो के साथ ही शहर की 31 अनाधिकृत कालोनियों के रहवासी संघ व प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved