जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास (Israel Hamas War) के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है, जिसमें साढ़े 11 हजार से अधिक लोगों की मौत (More than 11 and a half thousand people died) हो चुकी है। इस बीच इस्राइली सुरक्षा बल (Israeli Security Forces) ने बताया कि उनकी जमीनी सेना (Ground forces) गाजा में हमास के लड़ाकों (Fighting with Hamas fighters Gaza) से लड़ रही है। बता दें, इस्राइल ने मंगलवार को 30वां दिन मनाया, जो शोक का एक प्रतीक है।
इस्राइली मीडिया के अनुसार, इस्राइल के लोगों ने मंगलवार को 30वां दिन मनाया, जो शोक का एक प्रतीक है। दरअसल, हमास आतंकियों ने सात अक्तूबर को ही इस्राइल के ऊपर हमला किया था और मंगलवार को युद्ध को 30 दिन पूरे हो गए। इस्राइल ने युद्ध में मारे गए 1400 यहूदियों की मौत का शोक व्यक्त किया। बता दें, लेबनान और गाजा बॉर्डर के पास स्थित यहूदी लोग युद्ध के कारण अपना घर त्यागने को मजबूर हैं। मुख्य इज़रायली सैन्य प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि गाजा शहर में एक जमीनी ऑपरेशन जारी है। हमास पर दबाव डाला जा रहा है।
गाजा में 10 हजार से अधिक लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा में अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 25,408 लोग घायल हैं। इस वजह से फलस्तीनी लोगों के लिए राफा सीमा को एक बार फिर खोल दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह बताना थोड़ा मुश्किल है कि मृतकों में कितने लड़ाके थे और कितने आम आदमी। मिस्र के एक सीमा अधिकारी ने बताया कि मिस्र में कुल 96 फलस्तीनी नागरिक हैं, जिनका इलाज जारी है।
हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved