- सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर द्वारा मोतियाबिंद निवारण शिविर का आयोजन स्वर्गीय नारायण
गंजबासौदा। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर द्वारा मोतियाबिंद निवारण शिविर का आयोजन स्वर्गीय नारायण सदाशिव पिंगले सेवा संस्थान के सहयोग से स्वर्गीय सुधीर पिंगले एवं स्वर्गीय संजय पिंगले की पुण्य स्मृति में मानव अधिकार सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ एके जैन के मुख्य आतिथ्य में एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष अंजलि मनोज यादव की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में समाजसेवी दिलीप देसाई हेमंत भंडारी शिव शंकर बैरागी, देवेंद्र शर्मा सुनील पिंगले आदि ने शिविर संचालन में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। शिविर में आनंदपुर के नेत्र चिकित्सक डॉ सौरभ शर्मा एवं राजकरण वर्मा ने 309 मरीजों के नेत्र परीक्षण कर उन्हें नेत्र रोगों से बचाव एवं ऑपरेशन के पूर्व एवं बाद में बरतने वाली सावधानियां के बारे में विस्तार से बताया कैंप इंचार्ज जीतू पाठक, लखन शर्मा, नीरज दांगी ने मरीजों को ब्लड प्रेशर शुगर की जांच एवं165 मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया।
शिविर में 177 मरीजों को मोतियाबिंद चिन्हित किया गया एवं 77 मरीजों को चश्मे के नंबर निकाले गए उपरोक्त जानकारी समाज सेवी एवं शिविर सहयोगी सुनील बाबू पिंगले ने दी। मुख्य अतिथि डॉ एके जैन ने कहा कि सद्गुरु स्वर्गीय रणछोड़ दास जी की असीम अनुकंपा से ट्रस्ट प्रतिवर्ष 40000 से भी अधिक लोगों के ऑपरेशन कराता है जो कि सराहनीय एवं अनुकरणीय है पूर्व जनपद अध्यक्ष अंजलि यादव एवं समाजसेवी मनोज यादव ने कहा कि गंजबासौदा में प्रति मंगलवार को नेत्र शिविर का आयोजन होता है जिसमें अभी तक हजारों लोगों ने अपने नेत्र परीक्षण कराकर लाभ लिया है उन्होंने कहा कि पिंगले परिवार इस तरह के आयोजनों में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करता है जोगी सराहनीय हैं। दिलीप देसाई एवं सुनील बाबू पिंगलेना कहा है कि आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी तरह की शिविरों का आयोजन लगातार किया जावेगा। इस शिविर में ढाई वर्ष के बच्चे कि दोनों आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिसके लिए आनंदपुर भेजने की सलाह दी गई जहां पर बाहर के डॉक्टरों द्वारा उसका उचित इलाज किया जावेगा।