ट्यूनिस (Tunisia) । ट्यूनीशिया (Tunisia) के नौसैनिक गार्डों ने देररात अवैध रूप से इटली (Italy) जा रहे 305 प्रवासियों को समुद्र में डूबने से बचा लिया। यह लोग नावों में सवार थे। इनकी नावें समुद्र की लहरों की चपेट (ocean waves) में आ गई थीं। यह जानकारी नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हाउसेमेद्दीन जब्बाली (Housemeddin Jabbali) ने दी।
नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हाउसेमेद्दीन जब्बाली (Housemeddin Jabbali) ने कहा कि नौसैनिक गार्डों ने उप सहारा अफ्रीका के अवैध प्रवासियों के भूमध्य सागर पार करने के आठ प्रयासों को विफल कर दिया है।इससे पहले ट्यूनीशिया ने 28 दिसंबर को भूमध्य सागर पार करके इतालवी तट की ओर 216 अवैध प्रवासियों के 11 प्रयासों को विफल कर दिया था। इनको ट्यूनीशियाई तटों पर गार्डों ने रोक लिया था। पिछले साल 37 हजार से ज्यादा ट्यूनीशियाई अवैध प्रवासियों को पकड़ा गया।
नई दिल्ली (New Delhi)। सकट चौथ या संकष्टी चतुर्थी भगवान गणेश (Lord Ganesha) के महत्वपूर्ण व्रतों व उत्सवों में एक है. इस दिन भगवान गणेश को तिल के लड्डुओं का भोग लगाकर पूजा की जाती है. मान्यता है कि सकट चौथ (Sakat Chauth ) के व्रत और पूजन से संतान को लंबी आयु का वरदान […]