इंदौर। नदी किनारे बसे कबूतरखाना के 303 रहवासियों को पिछले दिनों ड्रा खोलकर फ्लैट आवंटित किए गए थे। अब रहवासियों से 2 लाख की राशि जमा कराने को कहा गया है, ताकि इसके बाद उन्हें फ्लैट में शिफ्ट कराया जा सके। निगम द्वारा 8 लाख का फ्लैट रहवासियों को 2 लाख में उपलब्ध कराया गया है। कान्ह नदी किनारे पर बने कई मकानों को लेकर पिछले दिनों निगर निगम और प्रशासन ने थोकबंद नोटिस जारी किए थे। वहीं नदी के दायरे में आ रहे कई पक्के मकानों के भी कागजात निगम मुख्यालय बुलवाए गए थे, ताकि उनकी पड़ताल की जा सके।
निगम अधिकारियों के मुताबिक कान्ह नदी के कई हिस्सों में नदी किनारे तक बड़े पैमाने पर कच्चे-पक्के मकान बने हैं, जिनकी संख्या दो हजार से ज्यादा है। नगर निगम ने इसके लिए राऊ, सिंदौड़ा, रंगवासा सहित कई स्थानों पर पीएम आवास योजना के तहत बनाई गई मल्टियों में फ्लैट तैयार कराए हैं और वहां रहवासियों को प्लैट आवंटित करने का सिलसिला शुरू भी हो गया है। पिछले दिनों सिटी बस ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन कार्यालय में कबूतरखाना के 303 रहवासियों के ड्रा खोलकर फ्लैट आवंटित किए गए थे। रहवासी वहां से शिफ्ट होने को तैयार हैं। अब निगम ने उन्हें दो-दो लाख की राशि जमा कराने को कहा है, ताकि राशि जमा होने के बाद उन्हें वहां मल्टियों में आवंटित किए गए फ्लैटों में शिफ्ट कराया जा सके। अधिकारियों के मुताबिक राशि जमा करने के लिए रहवासियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved