नई दिल्ली। कोरोना (Corona) ने पूरी दुनिया में कोहराम मच रखा है. इस महामारी (Pandemic) की वजह से अब तक करोड़ों लोगों की जान जा चुकी है लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ यही महामारी (Pandemic) मानव जाति के लिए संकट(Crisis) बनी हो इससे पहले भी पृथ्वी पर मनुष्यों ने भयावह महामारी(Pandemic) का सामाना किया है. बोस्टन के लाइब्रेरी एंड आर्काइव्स (Library and Archives of Boston) द्वारा ऑनलाइन पोस्ट की गई एक मंत्री की डायरी सहित नए डिजीटल रिकॉर्ड से पता चला है कि 1700 के दशक में आए चेचक (chicken pox) के विनाशकारी प्रकोप ने हजारों हजार लोगों की जिंदगी लील ली थी.
रिकॉर्ड से पता चला है कि 17वीं शताब्दी में अमेरिका(America) के तटों से दूर के इलाकों में भयानक महामारी फैली थी. अब तीन सदियों बाद कोरोना वायरस(Corona Virus) प्रकोप के सामने आने के बाद विशेषज्ञ इसकी समानता 3 सदी पहले फैली महामारी से देखकर आश्चर्यचकित हैं. न्यू इंग्लैंड हिस्टोरिक वंशावली सोसायटी के साथ मिलकर काम करते हुए पुराने दस्तावेजों का डिजिटलीकरण का नेतृत्व करने वाले सीएलए के पुरातात्विक लेखपाल जाचारी बोदनार ने कहा, “हम कितने कम बदले हैं.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved