• img-fluid

    बालाकोट एयर स्ट्राइक में मारे गए थे 300 आतंकी, पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक का कबूलनामा

  • January 10, 2021


    इस्लामाबाद । भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को बालाकोट एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान के 300 आतंकवादियों को मार गिराया था। इस घटना के लगभग 2 साल बाद पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक और पोलिटिकल एनालिस्ट जफर हिलाली ने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने एक न्यूज चैनल के साथ लाइव बातचीत में कबूल किया हि भारत के एयर स्ट्राइक में उनके 300 लोग मारे गए।

    हिलाली बोले- मारे गए थे 300 पाकिस्तानी
    हिलाली ने इमरान खान के भारत के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर डिबेट करते हुए एक न्यूज चैनल पर कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर युद्ध अपराध किया। इसमें हमारे 300 लोग मारे गए। हमने क्यों नहीं भारत पर हमला किया? इसलिए नहीं किया न, क्योंकि हमने यह स्वीकार किया कि सर्जिकल स्ट्राइक…लिमिटेड ऐक्शन…ओ हो, देखो-देखो कोई नहीं मारा। भाई, ये क्या बात है। हमारा जो नपा-तुला रिस्पांस था, उसको हमने क्यों नहीं किया?

    इमरान खान की बखिया उधेड़ी
    उन्होंने कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक को स्वीकार करके, हमने उनको (भारत को) टेलिग्राफ किया है कि तुम जो भी करो, हम उतना ही करेंगे, ज्यादा नहीं करेंगे। नहीं-नहीं फिकर मत करो। हम तनाव को नहीं बढ़ाएंगे। उन्होंने इमरान खान से सवाल करते हुए कहा कि इसका क्या मतलब है।

    पाकिस्तान के वरिष्ठ डिप्लोमेट और पैनलिस्ट हैं हिलाली
    जफर हिलाली पाकिस्तानी न्यूज चैनलों के लिए जाना पहचाना नाम हैं। वे अक्सर मीडिया डिबेट्स में पाकिस्तानी सेना का पक्ष लेते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि हिलाली की पाकिस्तानी सेना में गहरी पैठ है। जिसके दम पर उनके पास सेना से जुड़ी हुई ऐसी सूचनाएं भी होती हैं, जो आम लोगों के बस की बात नहीं होतीं। वे यमन, नाइजीरिया और इटली में पाकिस्तान के राजदूत भी रह चुके हैं।

    पाक सेना ने आजतक नहीं कबूला सच
    भारत के बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय तब पाकिस्तानी सेना और इमरान खान सरकार ने किसी भी मौत से इनकार किया था। तब पाकिस्तानी सेना के प्रोपगेंडा एक्सपर्ट असीम सलीम बाजवा ने तो यहां तक कहा था कि भारतीय लड़ाकू विमानों के हमले में उनके कुछ पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, तब पाकिस्तानी सेना ने पोल खुलने की डर से लगभग 1 महीने तक उस इलाके में किसी भी बाहरी व्यक्ति या विदेशी मीडिया के जाने पर प्रतिबंध लगा रखा था।

    Share:

    सस्ते दामों में गोल्ड खरीदने का मौका, आज ही उठाएं स्कीम का लाभ

    Sun Jan 10 , 2021
    नई दिल्‍ली । अगर आप भी सोने (Gold) में इनवेस्ट करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकार बहुत सस्ते दामों पर गोल्ड ब्रॉन्ड (Gold Bond) खरीदने का मौका दे रही है. हाल ही में रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) की 9वीं सीरीज (9th Series) जारी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved