• img-fluid

    इंदौर जिले में 300 लोग पहुंचे जेल में, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में ढाई सौ के पार हुआ एफआईआर का आंकड़ा…

  • October 11, 2022

    इन्दौर। आपरेशन प्रहार के तहत जिले की पुलिस पिछले चार दिनो में जितनी सक्रिय दिख रही है, अगर इतनी सक्रियता हमेशा दिखाए तो नशे को जड़ से खत्म किया जा सकता है। पुलिस ने जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 250 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई और 300 से ज्यादा नशेडिय़ों और तस्करों को जेल पहुंचाया। वहीं इनसे पूछताछ में ऐसे खुलासे हुए हैं, जो चौंकाने वाले हैं।

    पुलिस लगातार नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चला रही है, जिसमें स्कूल, कालेज, होटल, होस्टल पहुंचकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बीते दिनों संयोगितागंज पुलिस ने एक नशेड़ी को पकड़ा तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल पुलिस को नशेड़ी ने बताया कि वह नशा एक फकीर से नशा लेते हैं। नशा तस्कर फकीरी का भेष बनाकर लोगों को मादक पदार्थ बेचता है, ताकि पुलिस उस पर शक नहीं कर पाए। उसके पास से मादक पदार्थों की पुडिय़ा भी जब्त हुई है। ड्रग्स के मामले में कार्रवाई करने में लसूडिय़ा पुलिस भी पीछे नहीं रही।


    टीआई संतोष दूधी ने कई नशेडिय़ों के खिलाफ कई नशेडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई की। खजराना के नौशाद पटेल और शाहरूख पटेल को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही उनसे जुड़ी स्वीटी उर्फ नैना और अन्य के बारे में भी पुलिस अब कालडिटेल के आधार पर जांच करेगी और जिसकी संलिप्तता पाई जाएगी, उससे आरोपी बनाएंगे। नशे के खिलाफ अभियान में ग्रामीण पुुलिस भी पीछे नहीं है। ग्रामीण पुलिस ताबड़तोड़ देशी शराब के ठियो पर दबिशें दे रही है और शराब की अवैध भट्टियों कोढ हाकर महुआ नष्ट कर रही है। ग्रामीण डीआईजी चंद्रशेखर सौलंकी ने बताया कि जिले के हर ग्रामीण थाने में पुलिस यह कार्रवाई कर रही है, अब क्षेत्र में एक भी शराब की भट्ट नहीं बची है।

    Share:

    चीन में ओमिक्रॉन के दो नए वैरिएंट से हाहाकार, कई जगहों पर फैला संक्रमण

    Tue Oct 11 , 2022
    बीजिंग। चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की नेशनल कांग्रेस से पहले एक बार फिर से कोरोना का नया खतरा मंडराने लगा है। यहां ओमिक्रॉन के दो नए सब वैरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 की पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों ही सब वैरिएंट अत्यधिक संक्रामक हैं और BF.7 सब वैरिएंट सोमवार को कई चीनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved