img-fluid

300 मास्टर आईडी, रोजाना क्रिकेट पर करोड़ों का सट्टा और पुलिस बेखबर

April 07, 2022

संत नगर। उपनगर में क्रिकेट सट्टा बुकियों ने आईपीएल क्रिकेट श्रंखला पर सट्टा खिलाने के लिए अब ऑनलाइन का नया तरीका अख्तियार कर लिया है। ये बड़े सट्टा बुकी मैच के दौरान खुद तो शहर से बाहर महानगरों में आलीशान होटलों में बैठे रहते हैं और उनके एजेंट क्रिकेट पर सट्टा लगाने के शौकीन छोटे-मोटे व्यापारियों को भी मास्टर आईडी देकर उनसे लाखों रुपए जीत रहे हैं। एक जानकारी के मुताबिक यहां पर 300 से ज्यादा मास्टर आईडी चल रही है लेकिन पुलिस बेखबर बनी हुई है। बैरागढ़ लालघाटी गांधीनगर क्षेत्र में रोजाना आईपीएल के हर मैच पर 5 से 6 करोड़ रुपए का सट्टा लगता है और इस सट्टे में जल्द करोड़पति बनने का सपना देखा छोटे-मोटे कपड़ा, बर्तन ,किराना एवं अन्य व्यापारी अपनी सारी पूंजी लगाकर बर्बाद हो रहे है। इस बार तो ऐसा लगता है कि आईपीएल खत्म होने के बाद आधा दर्जन से ज्यादा व्यापारी खुद को दिवालिया घोषित कर शहर से भाग जाएंगे या दुनिया छोड़कर चले जाएंगे।


क्रिकेट सट्टा बुकियों की पैसे की लेनदेन करने वाले उनके एजेंट बड़े निडरता के साथ अपना गोरख धंधा कर रोजाना 15-20 हजार रुपए कमीशन कमा रहे हैं। बताया जाता है कि फाटक रोड पर एक इलेक्ट्रिकल दुकान पर दोपहर 12 से 4 बजे तक अपना ठिया बनाकर अनु नामक युवक लाखों रुपए की लेन-देन करता है। इसी तरह जो एजेंट मास्टर आईडी सट्टा खेलने के शौकीन लोगों को उपलब्ध करवा रहे हैं उनमें इलाहाबाद बैंक रोड पर कपड़े की दुकान पर बैठने वाला लतीश व विजय नगर लालघाटी रहने वाला सूरज शामिल है। इन सटोरियों के तार कुख्यात सट्टा बुक्की हीरा मोटा तथा दुबई के सटोरियों से जुड़े हुए हैं। पुलिस का मुखबिर तंत्र कमजोर होने से वह सटोरियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रही है।

Share:

अब अपराधियों की अंगुलियां बनेंगी फांसी का फंदा

Thu Apr 7 , 2022
प्रदेश में तीन महीने में फिंगर इंप्रेशन से 26 क्राइम की बंद फाइल खुलीं भोपाल। अब अपराध करने वाले पुलिस को चकमा नहीं दे पाएंगे। प्रदेश सहित देशभर में अपराधियों को पकडऩे के लिए नेफिस यानी नेशनल ऑटोमेटिक फिंगर आईडेंटिटी सिस्टम लगाया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश के 18 राज्यों में इसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved