इंदौर। सूरत (Surat) के फार्म हाउस (Farm House) पर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (fake Remedicivir Injection) बनाकर देशभर में बेचने वाले गिरोह द्वारा इंदौर में पांच सौ से अधिक इंजेक्शन बेचने का अनुमान है। पुलिस को लग रहा है कि इनमें से तीन सौ इंजेक्शन (Injection) का इस्तेमाल हो चुका है। पुलिस जल्द से जल्द बाकी के इंजेक्शन बरामद करने में जुटी है। इसके लिए कल दवा बाजार और देवास से पकड़ाए पांच आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि पुलिस का प्रयास है कि गिरफ्तार आरोपियों से जल्द से जल्द जानकारी जुटाकर इंजेक्शनों को जब्त किया जा सके। इसके लिए पांचों आरोपियों से लगातार पूछताछ चल रही है। इन लोगों ने ज्यादातर इंजेक्शन दो-दो कर बेचे हैं। उनमें से कई लोगों को ये लोग पहचानते नहीं हैं। जिनको पहचानते है उनके पास से इंजेक्शन (Injection) जब्त करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रमुख आरोप पुनीत शाह, कौशल वोरा और सुनील मिश्रा से पूछताछ करने के लिए इंदौर पुलिस की एक टीम सूरत भेजी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved