img-fluid

300 साइकिलिस्ट ने मारे पैडल और जीपीएस पर बन गई साइकिल की आकृति

June 02, 2024

  • शहर में सुबह दो साइकिल रैली… कल है विश्व साइकिल दिवस
  • एसजीएसआईटीएस से राजबाड़ा तक साइकिल चलाने के लिए संदेश

इंदौर। जब हम शहर (Indore) के कई रास्तों से होकर गुजरते (passing) हैं, तो हम एक आकृति (Shape) बनाते जाते हैं। यह आकृति कौन-सी बन रही है, हमें तो नहीं पता होता, लेकिन जीपीएस (GPS) के माध्यम से हम मैप (Map) के जरिए इस आकृति को देख सकते हैं। शहर में पिछले कुछ साल से साइकिलिंग (Cycling) कर रहे अमोल वाधवानी (Amol Wadhwani) इस पर काम कर रहे हैं और आज शहर में ऐसे ही एक अनूठी साइकिल रैली (Cycle Rally) हुई।


जीपीएस आकृति बनाने के लिए हुई इस साइकिल रैली में करीब 300 साइकिलिस्ट शामिल हुए और 25 किलोमीटर की राइड कर जीपीएस पर साइकिल की आकृति बना दी। कल विश्व साइकिल दिवस और 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस से पहले पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया। एक तय रूट पर साइकिल चलाने की शुरुआत सुबह 6 बजे शहर को अंगदान में नंबर वन बनाने वाले मुस्कान ग्रुप के सेवादार जीतू बागनी के हाथों फ्लैग ऑफ से हुई। साइकिलिस्ट अमोल वाधवानी की अगुवाई में करीब तीन घंटे में ये राइड एमटीएच से शुरू होकर सुभाष मार्ग, गंगवाल होते हुए फिर से एमटीएच पर ही खत्म हुई, जिसके बाद मैप पर साइकिल की आकृति बन निकली। वाधवानी ने बताया कि वे इसके माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश देने के साथ ही ये बताना चाहते हैं कि कैसे इंदौर शहर में साइकिलिंग भी क्रिएटिविटी के साथ की जाती है।

उत्साह के साथ हर बार होते हैं शामिल
अमोल इससे पहले भी अपनी गतिविधियों को ट्रैक कर कई आकृतियां बना चुके हैं। वे डायनासोर, एलिफेंट, हार्ट, पक्षियों की आकृति भी बना चुके है, जिसमें कुछ तो उनकी सोलो राइड होती है, लेकिन कुछ ग्रुप राइड होती है, जिसमें शहर के साइकिलिस्ट उत्साह के साथ शामिल होते हैं।

… तो इधर छात्रों ने अभिभावकों के साथ चलाई साइकिल
दूसरी ओर स्वच्छता में नंबर वन इंदौर को सेहत में भी नंबर वन लाने के लिए श्री गो से इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस इंदौर ने वल्र्ड साइकिल डे से पूर्व एक साइकिल रैली का आयोजन किया। सौ से ज्यादा छात्रों, अभिभावकों, बच्चों और फैकल्टी ने एसजीएसआईटीएस ग्राउंड से साइकिल चलाने की शुरुआत कर राजबाड़ा तक गए और गांधी हॉल होते हुए कॉलेज परिसर में ही लौटे। 7 किलोमीटर की इस राइड को सुबह 6.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान शहर के वरिष्ठ साइकिलिस्ट सपना खत्री, कविता रावत, अवनि चोपड़ा, कात्यानी भार्गव, मनोज मिश्रा, राजीव वाजपेयी, घनश्याम वर्मा, अमित जायसवाल और देवाशीष मंडल का सम्मान भी किया गया। मुख्य अतिथि कॉलेज के डीन एकेडेमिक्स डॉ एचके वर्मा ने बताया कि शहर में ट्रैफिक की समस्या बहुत हो रही है, जिसे देखते हुए समाज को साइकिल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का मैसेज दिया जा रहा है, साथ ही सेहत का संदेश भी।

Share:

20 ग्राम पंचायतों में 50 से अधिक उद्योग के लिए कर्ज देगा

Sun Jun 2 , 2024
जिला उद्योग व्यापार केंद्र देपालपुर… सांवेर… महू और इंदौर की अब प्रशासन का ग्रामीण बेरोजगारों पर फोकस इंदौर। नए वित्तीय वर्ष में इस जून माह से जिला उद्योग व्यापार केंद्र अब प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सम्बन्धित स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से इंदौर जिले की लगभग 20 पंचायतों के 50 युवा बेरोजगारों को रोजगार देकर उन्हें अपने पैरों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved