इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और उसके बाद होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। वहीं कल मुख्यमंत्री ने बैंगलुरु में आईटी, गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक, टेक्सटाइल सहित अन्य क्षेत्र के दिग्गजों से मुलाकात की और कई उद्यमियों-निवेशकों ने हाथों हाथ अपने प्रस्ताव भी सौंप दिए। तीन राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के साथ 22 वन-टू-वन मीटिंग बैंगलुरु के दो दिवसीय आयोजन में सम्पन्न हुई, जिसमें 45 प्रमुख निवेशकों को मुख्यमंत्री ने डीनर भी दिया, जिसमें यूनिकॉन्र्स और स्टार्टअप के भी कई बड़े खिलाड़ी मौजूद रहे। 300 करोड़ के इंटरटेनमेंट पार्क की सौगात के साथ एयर एशिया ने उड़ाने बढ़ाने की भी बात कही।
इंदौर आने वाले आईटी सहित अन्य दिग्गज उद्योगपतियों की प्रमुख मांग रही है कि हवाई उड़ानों की संख्या और भी बढ़ाई जाए। अभी भी इंदौर से प्रमुख शहरों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की सुविधा नहीं है। पिछले दिनों एमपीआईडीसी के एमडी मनीष सिंह ने एयर एशिया सहित अन्य निजी विमान कम्पनियों के प्रमुख अधिकारियों से चर्चा भी शुरू की। कल बैंगलुरु में एयर एशिया के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश नायर मौजूद रहे। उन्होंने इंदौर सहित प्रदेश के अन्य शहरों से उड़ानें शुरू करने, बढ़ाने में रुचि दिखाई। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 23 नवम्बर की शाम को ही बैंगलुरु पहुंच गए और रात को डीनर में 45 प्रमुख निवेशकों के साथ उन्होंने चर्चा की, जिसमें गारमेंट्स, सेमी कंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, फूड प्रोसेसिंग सहित अन्य क्षेत्र के दिग्गज शामिल रहे। वहीं कल सुबह से शाम तक तीन राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस भी हुई और फिर 22 वन-टू-वन मीटिंग भी मुख्यमंत्री के साथ रही। दोनों विभागीय मंत्रियों के साथ अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। अरविन्द लिमिटेड के सीईओ आशीष कुमार, शाही एक्सपोर्ट्स के विनोद यादव, अपेरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंंसिल के अध्यक्ष नरेश गोयनका, चेन्नई सिल्क्स के पीपीके परम शिवम् के अलावा वॉल्वो ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष कमल बाली से भी मिले। वहीं वन्डरला हॉलीडेज ने 50 एकड़ में स्थापित होने वाले इंटरटेनमेंट पार्क के प्रस्ताव में रुचि दिखाई, जिस पर 300 करोड़ का निवेश होगा।
आईफोन भी बनेंगे – 50 फीसदी महिला कर्मचारियों को मिलेगी नौकरी
नेचुरल रेमेडिज के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल पीथमपुर में 100 करोड़ का निवेश कर रहे हैं, तो विस्ट्रोन इन्फोकॉम के नेगराज एम. ने आईफोन निर्माण इकाई स्थापित करने की योजना बताई, जिसमें कम से कम 50 फीसदी महिला कर्मचारी रहेंगी। इन्फोसिस के सहसंस्थापक गोपालकृष्णन और एक्सीलर वेंचर्स ने इनोवेटिव स्टार्टअप्स की पहचान कर बढ़ावा देने का सुझाव भी मुख्यमंत्री को दिया, तो सेरो फार्मास्युटिकल्स के निदेश वाई मधुसुदन रेड्डी ने उज्जैन में प्रस्तावित अपने उद्योग, जिसमें 340 करोड़ रुपए निवेश होना है पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। तो एमवायके लेटीक्रेट के मुरली यदामा ने देवास में 100 करोड़ का निवेश करने और क्वार्ड जैन वायरलैस सॉल्युशंस के सीएम राव और गोल्डकी टेक्नोलॉजी के माइकल हाइज ने लैपटॉप निर्माण इकाई स्थापित करने के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से चर्चा की। एमडी मनीष सिंह के मुताबिक बैंगलुरु का यह दो दिवसीय रोड शो अत्यंत सफल रहा और कई उद्यमियों-निवेशकों ने मध्यप्रदेश में करोड़ों रुपए के निवेश प्रस्तावों को ना सिर्फ सौंपा, बल्कि उसके संबंध में चर्चा भी की। मुख्यमंत्री ने सभी निवेशकों की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं पर चर्चा के साथ उन्हें निवेश नीतियों से भी अवगत कराया और इंदौर आने का न्योता भी दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved