इंदौर। बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार शहर में कैमरों का जाल बिछाने में लगी है। इसी कड़ी में अब बायपास की दोनों ओर की सर्विस रोड पर भी तीसरी आंख की नजर रहेगी। तीन थानों की पुलिस ने जनसहयोग से प्लान तैयार किया है। कैमरों के साथ यहां चलने वाले ढाबा और मैरिज गार्डन के मालिक सडक़ पर रोशनी के लिए हैलोजन भी लगाएंगे। पुलिस के अनुसार तीन सौ कैमरे लगाने के लिए बात हो चुकी है और यह काम जल्द ही शुरू होगा।
बायपास की कॉलोनियों में लगातार चोरी और लूट के मामले सामने आ रहे हैं। यहां कैमरे भी नहीं लगे हैं, जिसके चलते घटना होने पर पुलिस को फुटेज नहीं मिल पाते हंै। इस बात को ध्यान में रखते हुए एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने अपनी टीम के साथ बायपास की दोनों ओर की सर्विस रोड को कैमरे और हैलोजन से आबाद करने के लिए प्लान बनाया है और इस पर काम भी चल रहा है। अमरेंद्रसिंह ने बताया कि इस सर्विस रोड पर लसूडिय़ा, खजराना और कनाडिय़ा थाने लगते हैं।
इन तीनों थानों ने सर्विस रोड पर चल रहे होटल, ढाबे, मैरिज गार्डन, टाउनशिप के मालिकों सहित सभी व्यापारियों के साथ लगातार बैठक कर उनको यहां कैमरे और हैलोजन लगाने के लिए राजी कर लिया है। सिंह के अनुसार 300 से अधिक मालिकों से संपर्क हो चुका है और वे कैमरे व हैलोजन लगाने के लिए तैयार हैं। कुछ लोगों ने कैमरे लगाने का काम भी शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि कैमरे लगने से यहां अपराध पर नियंत्रण किया जा सकेगा और यदि कोई वारदात होती है तो फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों तक आसानी से पहुंच सकती है।
पुलिस ने लगा रखे हैं 100 कैमरे
शहर में पुलिस ने एक हजार के लगभग कैमरे लगा रखे हैं। यह कैमरे ज्यादातर प्रमुख चौराहों पर हैं। इनकी मदद से कई बार अपराधियों को पकड़ा जा सका है। इसके अलावा शहर में जेलरोड, सराफा, विजयनगर में व्यापारियों और 56 दुकान पर भी जनसहयोग से कैमरे लगे हैं। इसके अलावा पुलिस ने कुछ दिन पहले इंदौर से बाहर जाने वाले रास्तों पर भी कैमरे लगाए हैं। यहां से कई बार अपराधी भाग निकलते थे। शहर के आउटर की 17 लोकेशन पर 120 कैमरे लगाए गए हैं।
शहर में हैं पांच हजार से अधिक कैमरे
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस के अलावा शहर के जागरूक नागरिकों ने भी अपने घरों और कॉलोनियों में कैमरे लगा रखे हंै। एक अनुमान के अनुसार शहर में 5000 से अधिक कैमरे लगे हैं, जो पुलिस को घटना होने पर आरोपियों को पकडऩे में मददगार साबित हो रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved