पटना । बिहार के औरंगाबाद में (In Bihar’s Aurangabad) शनिवार को रसोई गैस सिलेंडर फटने से (Due to LPG Cylinder Explosion) सात पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों सहित (Including Seven Policemen and Firefighters) 30 लोग घायल हो गए (30 People Injured) । तड़के तीन बजे हुए विस्फोट के कारण साहिबगंज मोहल्ले स्थित दो मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। पुलिस ने बताया कि छठ पूजा के लिए महिलाएं ‘खरना प्रसाद’ की तैयारी कर रही थीं। रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण हुए विस्फोट से आसपास के घरों में भी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
औरंगाबाद के एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, “विस्फोट छठ पूजा के प्रसाद की तैयारी के दौरान अनिल गोस्वामी के घर में तड़के तीन बजे हुआ। स्थानीय निवासियों ने हमें घटना की सूचना दी और हमने तुरंत मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजीं। आग की तीव्रता बहुत अधिक थी। स्थानीय निवासी और पुलिस कर्मी भी आग बुझाने की कोशिश में लगे और घायल हो गए।”
घायल हुए सात पुलिसकर्मियों की पहचान महिला कांस्टेबल प्रीति कुमारी, डीएपी कांस्टेबल अखिलेश कुमार और जगलाल प्रसाद, एसएपी कांस्टेबल मुकुंद राव, मोहम्मद मोजम्मी, अनिल ओरिया और राजीव कुमार के रूप में हुई है। घायल हुए 30 लोगों में से मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद असलम, सुदर्शन, एरियन गोस्वामी, मोहम्मद छोटू आलम, अनिल कुमार, शाहनवाज के रूप में पहचाने गए। घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर है और उन्हें जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved