खंडवा: युवाओं में हार्ट अटैक (Heart Attack) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 20 से 55 साल की उम्र वालों को हार्ट अटैक भारी पड़ रहा है. मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa, Madhya Pradesh) जिले में बीते 3 महीने भारी साबित हुए हैं. इस दौरान हार्ट अटैक के 163 मामले अस्पताल तक पहुंचे, जिनमें 30 लोगों की मौत हो गई. 24 घंटे के भीतर 2 मौत ने लोगों को डरा दिया है. अब डॉक्टर्स लोगों को सेहत का ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं. खंडवा के मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges in Khandwa) और जिला अस्पताल में हर दिन औसतन 2 मरीज हार्ट अटैक के इलाज के लिए भर्ती हो रहे हैं. खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर मरीज 55 साल से कम उम्र के हैं.
बीते 3 महीने में हार्ट अटैक से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 163 है. इनमें से 30 की मौत हो गई. भयावह आंकड़ा यह है कि जिन 30 लोगों की मौत हुई है, उनमें 11 की उम्र 20 से 52 साल के बीच की है. युवाओं में हार्ट अटैक के बढ़ते मामले चिंताजनक है. 24 घंटे में हार्ट अटैक से गणेश मंदिर के पंडित 52 साल के श्याम शर्मा और 52 साल के अनंत माहेश्वरी की मौत ने सबको डरा दिया है.
डॉक्टर कहते हैं कि जिला अस्पताल में हार्ट अटैक के इलाज के लिए आए मरीजों में चलने में सांस फूलना, घबराहट सीने में दर्द और सांस लेने में समस्या प्रमुख रूप से सामने आई है. हार्ट अटैक से होने वाली मौत के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. ज्यादातर मरीज युवा हैं. लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए. वहीं डॉक्टर ने यह भी सलाह दी है कि जिम और व्यायाम जरूर करें, लेकिन जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved