• img-fluid

    बालटाल के हैलीपेड पर फंसे इंदौर के 30 यात्री, गिरने लगे पहाड़; कई पहलगाम के मार्ग पर भी फंसे

  • July 08, 2023

    इंदौर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हो रही भारी बारिश (Barish) के कारण अमरनाथ यात्रा (amarnath yatra) रोक दी गई है। इसमें इंदौर (indore) से गए श्रद्धालु भी फंस गए हैं। पहलगाम के रास्ते जो लोग गए थे उन्हें वापस बेसकैंप में पहुंचा दिया गया है तो हेलिकाप्टर से जाने वाले लोगों को भी रोक दिया गया है और हेलिकाप्टर राइड पर रोक लगा दी गई है।

    बालटाल में इंदौर के सुखलिया क्षेत्र से गए 30 यात्री फंसे पड़े हंै। ये यात्री हेलिकाप्टर से अमरनाथ यात्रा कर रहे थे। एविएशन कंपनियों ने अपने हेलिकाप्टर खड़े कर दिए हैं और खराब मौसम के कारण वे उड़ान नहीं भर रहे हैं। यात्रियों को होटलों से निकलने के लिए मना कर दिया गया है और जो यात्री रास्ते में हैं उन्हें बेसकैंप पहुंचाया गया है।


    सुखलिया क्षेत्र से गए अशोक खंडेलवाल ने बताया कि वे और उनका ग्रुप आज आगे की यात्रा करने वाले थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया है। यहां के अधिकारियों से भी पूछा गया कि यात्रा कब शुरू होगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कुछ नहीं मालूम। चारों ओर पहाड़ से जमीन तक आ गए बादल बता रहे हैं कि अभी मौसम खुलने वाला नहीं है। हालांकि पहलगाम के रास्ते भी अभी यात्रा बंद कर रखी है और उसमें इंदौर के सैकड़ों लोग फंसे पड़े हैं, जो पहले सप्ताह में इंदौर से यात्रा के लिए रवाना हुए थे। इन लोगों को भी रोक दिया गया है।

    मौसम में होते रहते हैं बदलाव… ठीक होते ही यात्रा शुरू

    पहाड़ी इलाकों के मौसम में कुछ ही घंटों में बदलाव होते रहते हैं। कभी बारिश बंद हो जाती हैं तो कभी अचानक शुरू हो जाती है। हालांकि मौसम साफ होते ही यात्रा शुरू की जा रही है।

    Share:

    स्कूल बसों पर परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया जांच अभियान

    Sat Jul 8 , 2023
    रीवा।  रीवा परिवहन विभाग द्वारा स्कूलों का नया सत्र शुरू होने से स्कूलों में जाकर स्कूल बसों की जांच की। परिवहन अमले द्वारा स्कूल बसों मे परमिट फिटनेस बीमा फर्स्ट एड बॉक्स स्पीड गवर्नर एवं आपातकालीन द्वार की विशेष रूप से जांच की। स्कूलों में जाकर परिवहन अमले द्वारा स्कूल प्रबंधन को बसों में ओवरलोडिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved