• img-fluid

    मप्र में मिले कोरोना के 30 नये मामले, 22 ठीक हुए

    September 22, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 30 नये मामले (30 new cases of corona during the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 22 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोराना मामलों की संख्या 10 लाख 54 हजार 134 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार छठवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार देर शाम अपने कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 19 नये संक्रमित मिले थे।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को प्रदेशभर में 4,596 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 30 पॉजिटिव और 4,566 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 60 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.6 रहा। नये मामलों में इंदौर में 9, भोपाल और रायसेन में 4-4, नर्मदापुरम और जबलपुर में 3-3, शिवपुरी में 2 तथा कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, शहडोल और उज्जैन में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 41 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। छह दिन पहले तक कोरोना से 10,771 लोगों की मौत हो चुकी है।

    प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ आठ हजार 668 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,134 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,43,194 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 22 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 161 से बढ़कर 169 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 28 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    इधर, प्रदेश में 21 सितंबर को शाम छह बजे तक 91 हजार 533 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 20 लाख, 07 हजार 520 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सरकार 2022-23 के लिए चीनी के निर्यात कोटे की जल्द करेगी घोषणा: खाद्य सचिव

    Thu Sep 22 , 2022
    -आदित्य झुनझुनवाला ने कहा, चीनी का उत्पादन 3.55 करोड़ टन होने का है अनुमान नई दिल्ली। खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय (Food Secretary Sudhanshu Pandey) ने कहा कि अक्टूबर से शुरू होने वाले अगले चीनी विपणन वर्ष (next chinese marketing year) के लिए सरकार चीनी के निर्यात कोटा (sugar export quota) की घोषणा बहुत जल्द करेगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved