• img-fluid

    शासकीय स्कूल के प्रिंसिपल के खाते से उड़े 30 लाख 89700 रु. नही लगी भनक मचा हड़कंप

  • July 04, 2023

    रीवा। रीवा शहर के समान थाना मानस नगर निवासी फरियादी कैलाशचन्द्र अवधिया पिता स्व. लक्ष्मी चन्द्र अवधिया उम्र 49 वर्ष के साथ फगुने ऐसा षड्यंत्र रचा की पीड़ित निप्पल को भनक नहीं लगी और उनके खाते से 30 लाख 89700 रु. कट गए ठगी का शिकार हुए बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सी.एम. राईज) मनगवाँ के प्राचार्य ने बताया कि मेरा खाता भारतीय स्टेट बैंक पी.वी.वी. शाखा रीवा (सतनाम होटल के ऊपर) है । जी बीते दिनाँक 20/04/23 को मेरे मोबाइल नम्बर में फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति नें अपना नाम संजय शुक्ला HDB बैंक ब्रांच ग्वालियर से फोन आया उसनें कहा कि मैं आपको वाट्स एप में कुछ दस्तावेज रहा हूँ , आप उसे पढ लीजिए एवं बताया कि पालिसी अगैस्ट लोन (PDL) आपको 20 लाख रुपये तक का मिल सकता है । आप लेना चाहते है क्या लोन का इंट्रेस्ट रेट (व्याज दर) 0% प्रतिशत रहेगा । फिर उसनें वाट्सएप में कुछ दस्तावेज भेजे जिसमें 0% रेत पर लोन के बारे में लिखा था । मैं तैयार हो गया फिर उसनें मुझसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, नामिनी का आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट 6 माह का, 3 माह की सैलरी स्लिप, फार्म-16 एवं मेरा फोटो उसी वाट्सएप से गाया तो मैने दिनाँक 28/04/23 को उक्त दस्तावेज उसी वाट्सएप पर भेज दिया ।


    उसके उपरांत उसने मुझे बताया कि एक नम्बर जो विमल भटनागर जी का है वो फोन करके वेरीफिकेशन करेंगे । फिर मैने कथित विमल भटनागर को फोन लगाया तो उसनें अपने वाट्सएपसे HBD-APK नामक एप भेजा और बोला इसे इंस्टाल कर लीजिए इसमें एक फार्म आएगा जिसे भरना है । तो मैं उक्त पर विश्वास करते हुये इस एप पर मांगी गई सारी जानकारियोँ भर दी । फिर दिनाँक 08/05/23 को बजाज फाइनेंस लिमिटेड रीवा से 9 लाख का व्यक्तिगत लोन मेरे खाता में मंजूर होकर कुल राशि 8,67,700 रुपये डाला गया । फिर यही राशि उसी दिन किसी कैलाश धाकड नाम के व्यक्ति के HDFC बैंक मनासा नीमच के खाता क्रमांक में ट्रांसफर हो गया । उसके उपरांत दिनाँक 09/05/23 को HDFC बैंक से 15,29,893रुपये (पन्द्रह लाख उनतीस हजार आठ सौ तिरानवे रुपये ) व्यक्तिगत लोन मेरे SBI के उक्त खाते में डाला गया । दिनाँक 09/05/23 को 10,00,000 (दस लाख रुपये) कैलाश धाकड के उपरोक्त खाते में ट्रांसफर हो गया । दिनाँक 10/05/23 को 5,00,000(पांच लाख) रुपये बृजेश कुमार उमरे अमानगंज पन्ना के खाता में राशि ट्रांसफर कर लिया गया । फिर दिनाँक 27/05/23 को मेरे खाते में पूर्व से जमा राशि 5,22,000 रुपये की राशि भी कैलाश धाकड के खाते में ट्रांसफर कर लिया गया । दिनाँक 31/05/23 को खाते की शेष राशि 2,00,000 (दो लाख रुपये) भी बृजेश कुमार उमरे के खाता में ट्रांसफर कर लिया गया । मुझे उपरोक्त धोखाधडी की जानकारी तब लगी जब मेरी पहली किस्त 22445 रुपये बजाज फाइनेंस की एवं 41,146 रुपये HDFC की किस्त क्रमशः 5 जून एवं 7 जून को कट गई । तब मैं बैंक जाकर पता किया तो मुझे पता चला कि मेरे नाम से लोन है । जो दोनो लोन मेरे नाम से पास किये गये है उसका समुचित व्हेरिफिकेशन नही किया गया है । इसी तरह अज्ञात व्यक्तियों व्दारा छलपूर्वक, आपराधिक षडयंत्र करते हुये कूट रचित दस्तावेज तैयार कर बिना किसी समुचित वेरिफिकेशन के मेरे नाम से कुल 30,89,700 (तीस लाख नवासी हजार सात सौ रुपये) की धोखाधडी की गई है ।

    Share:

    संजय गांधी अस्पताल की फर्जी वेबसाइट से जारी हो रहे जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र

    Tue Jul 4 , 2023
    रीवा। संजय गांधी अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है. मामले के अनुसार संजय गांधी हॉस्पिटल के फर्जी वेबसाइट से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो रहे हैं. बता दें कि अस्पताल के CMO कक्ष से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होते हैं. इसके लिए CMO अतुल सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved