• img-fluid

    इंदौर से आज 30 उड़ानें निरस्त

  • January 29, 2022

    • चेन्नई, अहमदाबाद, जबलपुर, जयपुर, सूरत, नागपुर, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और हैदराबाद की उड़ानें टलीं
    • यात्रियों की कमी के चलते बढ़ रही निरस्त उड़ानों की संख्या

    इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। आज इंदौर से जाने और आने वाली 30 उड़ानें निरस्त हैं। रात तक यह संख्या और बढ़ सकती है। उड़ानें निरस्त होने से इनमें बुकिंग करवा चुके यात्री परेशान हो रहे हैं।

    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक आज निरस्त उड़ानों में चेन्नई (Chennai), अहमदाबाद (Ahmedabad), जबलपुर (Jabalpur), जयपुर (Jaipur), सूरत (Surat), नागपुर (Nagpur), दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), बैंगलुरु और हैदराबाद (Bangalore and Hyderabad) की उड़ानें शामिल हैं। ज्यादातर ऐसी उड़ानें हैं, जिनका दूसरा विकल्प भी नहीं है, जिसके कारण ऐसे शहरों तक जाने वाले यात्रियों को ज्यादा समय और पैसा खर्च कर दूसरे शहरों से होते हुए सफर पूरा करना होगा। जिन यात्रियों ने इन उड़ानों में बुकिंग की थी, उन्हें कंपनी सिर्फ टिकट की राशि या बाद के टिकट का विकल्प दे रही है, जिससे आज की यात्रा की भरपाई नहीं हो सकती है।


    ऐसी ही स्थिति रोजाना बन रही है। इसे लेकर अकसर एयरपोर्ट पर यात्रियों (passengers at airport) और संबंधित एयरलाइंस स्टाफ में विवाद की स्थिति भी बन रही है। बताया जा रहा है कि यात्री कम होने के कारण घाटे से बचने के लिए एयरलाइंस उड़ानों (airlines flights) को निरस्त कर रही हैं। एक्सपट्र्स की मानें तो देश में बढ़ते कोरोना के कारण यह स्थिति बन रही है और जब तक कोरोना के मामले कम नहीं होते, तब तक यात्रियों का बढऩा मुश्किल है।

    66 से 36 पर पहुंचीं उड़ानें
    आज इंदौर से जाने और आने वाली 30 उड़ानों का संचालन निरस्त (operation canceled) किया गया है। इनमें कुछ ऐसी उड़ानें भी हैं, जिनका संचालन कंपनी अस्थायी तौर पर बंद करते हुए बुकिंग भी बंद कर चुकी है। वहीं ज्यादातर का कंपनी एक दिन पहले तक होने वाली बुकिंग (booking) के आधार पर संचालन करने का निर्णय ले रही हैं। बुकिंग पर्याप्त होने पर फ्लाइट का संचालन हो रहा है, अन्यथा फ्लाइट को निरस्त किया जा रहा है। दिसंबर में इंदौर से रोजाना 66 उड़ानों का संचालन होता था, जबकि आज 30 उड़ानों के निरस्त होने पर यह संख्या 36 पर आ गई है और रात तक यह और भी कम हो सकती है। आने वाले दिनों में भी इसमें कमी की आशंका है।

    Share:

    हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव को जारी किया नोटिस

    Sat Jan 29 , 2022
    इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने हाल ही में सरपंचों को वित्तीय अधिकार देने की घोषणा की थी, जिसे अब मप्र हाईकोर्ट (MP High Court) की इंदौर बेंच में चुनौती दी गई है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने 17 जनवरी को ग्राम पंचायत (Village Panchayat) में प्रधान के रूप में उन्हीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved