• img-fluid

    कोरोना के चलते Automobile sector में 30 फीसदी की गिरावट

  • May 13, 2021
    नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रतिकूल असर ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile sector) पर भी पड़ा है। अप्रैल के महीने में ऑटोमोबाइल सेक्टर की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मार्च महीने की तुलना में अप्रैल में गाड़ियों की बिक्री में 30.18 फीसदी की गिरावट हुई है। इस जबरदस्त गिरावट (Tremendous decline) के कारण पूरे महीने के दौरान सभी श्रेणियों की गाड़ियों को मिलाकर कुल 12,70,458 गाड़ियां बिकी। 
    सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के महीने में सभी श्रेणी की गाड़ियों में भारी गिरावट हुई है। यात्री गाड़ियों की बिक्री तुलनात्मक तौर पर 10.07 फीसदी कम होकर 2,61,633 हो गई। इसमें कारों की बिक्री 10.06 फीसदी घट कर 1,41,194 रह गई। इसी तरह यूटिलिटी व्हेकिल की बिक्री 11.02 फीसदी घटकर 1,08,871 रह गई। वहीं वैन की बिक्री में 0.31 फीसदी की कमी आई और अप्रैल के महीने में कुल 11,568 वैन की बिक्री हुई। 

    इसी तरह दोपहिया वाहनों के सेगमेंट में मार्च की तुलना में 33.52 फीसदी कम बिक्री हुई। अप्रैल में पूरे देश में 9,95,097 दोपहिया वाहन बिके। दूसरी ओर इलेक्ट्रिक देपहिया वाहनों की बिक्री में 83.6 फीसदी का उछाल आया। हालांकि संख्या के तौर पर अप्रैल के महीने में कुल 817 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की ही बिक्री हुई। दोपहिया वाहनों में पारंपरिक टू व्हीलर की सभी श्रेणियों में गिरावट का रुख बना रहा। अप्रैल के महीने में स्कूटर्स की बिक्री 34.35 फीसदी कम होकर 3,00,462 रह गई। 
    अप्रैल के महीने में मोटरसाइकिलों की बिक्री में 32.8 फीसदी की कमी आई और पूरे महीने के दौरान इनकी कुल 6,67,841 यूनिट बिकीं। इसी तरह मोपेड की बिक्री में 41.87 फीसदी की कमी आई और पूरे महीने के दौरान कुल 25,977 मोपेड की बिक्री हुई। अप्रैल के महीने में तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी 57.01 फीसदी की कमी आई। इस महीने पूरे देश भर में कुल 13,728 तिपहिया वाहनों की बिक्री हुई। 

    Share:

    गुरुवार का राशिफल

    Thu May 13 , 2021
      गुरुवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.28, ऋतु – ग्रीष्म बैसाख शुक्ल पक्ष द्वितीया, गुरुवार, 13 मई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved