img-fluid

3 युवकों ने फांसी लगाई

February 16, 2023

युवती से रात को चेटिंग करने के बाद की आत्महत्या

इंदौर। एक युवक ने देर रात तक एक युवती से फोन पर चेटिंग की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि युवती ने युवक की मां को धमकाया भी था।


द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri Police) ने बताया कि 25 वर्षीय अरुण पिता मुकेश निवासी प्रजापत नगर को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। अरुण के भाई का कहना है कि रात को भाई बाहर से खाना खाकर लौटा था, जिसके बाद वह कमरे में चला गया। उसकी एक युवती से दोस्त थी। युवती तलाकशुदा थी। युवती की 24 तारीख को कहीं अन्य जगह दोबारा शादी होने वाली थी। युवती व अरुण कल रात को भी वाट्सएप (whatsapp) पर चेटिंग कर रहे थे। इसके बाद युवती ने अरुण की मां को फोन लगाकर धमकाया। मां भी उस समय बाहर गई हुई थी। मां घर लौटी और अरुण के पास जाने लगी तो वह दरवाजा नही खोल रहा था। दरवाजा वह फोन भी नही उठा रहा था। जैसे तैसे दरवाजा खोलक देखा तो अरुण फांसी के फंदे पर लटका मिला।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुई घटनाएं

राऊ क्षेत्र में भी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया की गंगाजी गोया राऊ रंगवासा में झोपड़ी में रहने वाले भेरूलाल पिता बाबूलाल मंडोल ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। उधर खुडैल पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके शव को पोस्मार्टण के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

 

Share:

मंत्री के भतीजे पर BJP कार्यकर्ता की हत्या कराने का आरोप, 15 लाख की दी सुपारी

Thu Feb 16 , 2023
चित्तौड़गढ़: मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले के निम्बाहेड़ा में बीते 2 फरवरी को हुई बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बंटी उर्फ विकास की हत्या प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Udayalal Anjana) के जेल में बंद भतीजे अरविंद आंजना ने 15 लाख रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved