जयपुर। जयपुर (Jaipur) के कोटपूतली में सोमवार दोपहर को 3 साल की बच्ची 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई (fell in bore well)। बच्ची 150 फीट पर फंसी है। मामला किरतपुरा क्षेत्र के बड़ीयाणी ढाणी का है। रेस्क्यू टीम ने जेसीबी से बोरवेल के पास खुदाई शुरू कर दी है। वहीं बच्ची के लिए पाइप से ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। बच्ची के रोने की आवाज भी रिकाॅर्ड की गई है। फिलहाल एसडीआरएफ और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता ने बहुत समय पहले यह बोरवेल खुदवाया था। 700 फीट खोदने के बाद भी जब पानी नहीं निकला तो यह बोरवेल सुख गया और इसमें लगे पाइपों को बाहर निकाल लिया गया। ताकि दूसरी जगह बोरवेल खुदवा कर इन पाइप को लगवा सके।
इसके लिए बच्ची चेतना के पिता ने आज बोरवेल से पाइप निकलवा दिए थे और बोरवेल को बंद कराने के लिए चेतना के पिता ने जेसीबी भी बुलवा दी थी। इसके बाद दोपहर को खाना खाने के लिए सभी घर के अंदर गए तो उसकी 9 साल की बड़ी बहन उत्सुकता से चेतना को लेकर बोरवेल के आसपास सुबह से चल रहे काम को देखने पहुंची। ऐसे में बोरवेल खुला हुआ था, मिट्टी चिकनी थी और पांव फिसलने के चलते चेतना सीधे बोरवेल में गिर गई।
इसके बाद तत्काल बड़ी बहन ने चिल्लाते हुए परिवार के लोगों को चेतना के गड्ढे में गिर जाने की खबर दी। जानकारी के अनुसार शुरुआत में वह 15 फीट पर अटकी हुई थी, फिर इसके बाद वह नीचे खिसक गई। करीब 200 फीट पर बोरवेल में एक पत्थर है। बच्चे के रोने की आवाज साफ सुनाई दे रही है। इस वजह से माना जा रहा है कि वो 150 फीट से ऊपर ही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved