• img-fluid

    MP के मुंगावली 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, 32 घंटों से रेस्क्यू जारी

  • June 08, 2023

    भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के गृह जनपद के ग्राम मुंगावली में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) लगातार जारी है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बाद अब सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाला हुआ है. रेस्क्यू चलते हुए करीब 32 घंटे से अधिक हो चुके हैं. सेना के जवानों के बाद अब राजस्थान और दिल्ली (Rajasthan and Delhi) से विशेषज्ञ यहां पहुचेंगे.

    वहीं मासूम 29 फिट से खिसकर 100 फीट से ज्यादा नीचे पहुंच गई है. बच्ची को ऑक्सीजन दी जा रही है और रेस्क्यू ऑपरेशन दिन-रात चलाया जा रहा है. पोकलेन मशीन ड्रिल मशीन सहित एक दर्जन जेसीबी की मदद से बोरवेल के पास से खुदाई की जा रही है.

    दरअसल, सीहोर के मंडी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंगावली (Mungavali) में मंगलवार की दोपहर एक बड़ा हादसा सामने आया था, जहां खेलते वक्त करीब तीन 3 की मासूम बच्ची खुले बोरवेल में जा गिरी. सूचना लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. 20 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी एनडीआरएफ एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन को कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई तो मदद के लिए सेना के जवानों को बुलाया गया. सेना के जवानों की एक टुकड़ी बुधवार दोपहर यहां पहुंची और रेस्क्यू चलाया गया.


    रॉड के सहारे निकालने की कोशिश
    सेना के जवानों ने बोरवेल में रॉड डालकर बच्ची को निकालने की कोशिश की. इससे बच्ची को 10 फिट तक निकाल लिया गया था, लेकिन अचानक बच्ची के कपड़े फट जाने से वह फिर नीचे चली गई. बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. सेना के जवान लगातार कोशिश बालिका को निकालने की कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है.

    सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर घटना स्थल पहुंचीं
    भोपाल लोकसभा क्षेत्र (Bhopal Lok Sabha Constituency) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर शाम को घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने रेस्क्यू टीम और अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बयान दिया कि यही प्रार्थना है कि बच्ची स्वास्थ्य बाहर निकल सके. यह बड़ी लापरवाही है. आरोपी को दंड मिलना चाहिए है. जो भी खुले बोर है उन्हे बंद किया जाएगा.

    दिल्ली और राजस्थान से आएंगे विशेषज्ञ
    जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. पथरीली जगह होने की वजह से परेशानी आ रही है. दिल्ली और राजस्थान से एक्सपर्ट हमने गुरुवार को बुलाए हैं, जो रोबोट लेकर आ रहे है.

    Share:

    राजस्थान चुनाव : वसुंधरा राजे को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है भाजपा

    Thu Jun 8 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Chief Minister Vasundhara Raje) ने बुधवार को भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष (BL Santosh) से मुलाकात की है। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) की तैयारियों के मद्देनजर दोनों नेताओं की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। राजस्थान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved