img-fluid

3 साल की बेटी, 75 साल की मां सहित परिवार के 11 सदस्य पॉजिटिव

July 11, 2020

  • सिख परिवार आया चपेट में
  • 7 और नए इलाकों में भी खुला कोरोना का खाता
  • छोटी ग्वालटोली में भी मिले 9 और मरीज

इंदौर। इंदौर में कोरोना संक्रमण की दर एक बार फिर बढऩे लगी है। कल रात जारी बुलेटिन में 89 नए मरीज मिले और कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5176 हो गया। वहीं हॉस्पिटलों में भी संक्रमण फैल रहा है। दो अस्पतालों को कल सील किया गया था, वहीं इंदौर व महू के दो और अस्पतालों में चार मरीज मिले हैं तो भोलाराम उस्ताद मार्ग थाना भंवरकुआं के तहत आने वाली एक बिल्डिंग में रहने वाले सिख परिवार के 11 सदस्य पॉजिटिव निकले हैं। इनमें 3 साल की बेटी और 75 साल की मां भी शामिल है। वहीं 7 और नए इलाकों में भी कोरोना का खाता खुल गया।
सैंपलिंग और टेस्टिंग बढऩे के साथ फिर कोरोना पॉजिटिव की संख्या भी बढ़ गई है। कल रात 1759 सैंपलों की रिपोर्ट में 89 पॉजिटिव बताए गए हैं। वहीं पुराने क्षेत्र में स्थित एक बिल्डिंग, जो कि भोलाराम उस्ताद मार्ग पर है, में रहने वाले सिख परिवार के 11 सदस्य पॉजिटिव निकले हैं। वहीं 9 और पॉजिटिव छोटी ग्वालटोली, 6-6 सुखधाम एवेन्यू और लोकमान्य नगर, 5 मारुति पैलेस तो 3 पॉजिटिव महू के मेवाड़ा हॉस्पिटल और ऋषि नगर, सोमानी नगर, डीआरपी लाइन, एमवाय हॉस्पिटल, नंदानगर में भी 5 पॉजिटिव सहित लोकमान्य नगर, भागीरथपुरा, सुखलिया, मूसाखेड़ी, योजना 114, भागीरथपुरा, दशहरा मैदान में भी 1-1 पॉजिटिव मिला। प्रशासन इन पाजिटिव मरीजों के आसपास की गलियों को सील करने की बात कह रहा है। हालांकि पहले जैसे बेरिकेड््स और सख्ती नहीं दिखाई जाएगी, लेकिन फिर भी यहां आने -जाने वालों पर रोक लगाई जाएगी, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

Share:

कही अनकही

Sat Jul 11 , 2020
 – जीतू सोनी के लिए कभी आफत बने प्रशासन ने की राहत की सौदेबाजी… धड़ाधड़ निपटेगी पूछताछ सात माह पहले यकायक जीतू सोनी पर कहर बनकर टूटा इंदौर का प्रशासन अब राहत की सौदेबाजी पर उतर आया है। पहले चार दिनों की पूछताछ में पुलिस का एक ही सवाल था कि हनी ट्रैप के सबूत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved