img-fluid

10 दिन बाद बोरवेल से बाहर आई 3 साल की चेतना, नहीं बच सकी जान

January 01, 2025

कोतपूतली। राजस्थान (Rajasthan) के कोतपूतली में बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना को बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन, चेतना में कोई चेतना नहीं बची है। बुधवार को 10वें दिन बोरवेल से उसकी लाश बाहर निकली है। बेटी की मौत से मां और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की मौत से किरतपुरा के बड़ियाली की ढाणी में मातम छाया हुआ है। परिवार के साथ गांव वाले भी मायूस हैं।

दरअसल, तीन साल की चेतना 23 दिसंबर को खेलते समय 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी थी। वह 150 फीट की गहराई पर अटक गई थी। देसी जुगाड़ के जरिए उसे तीस फीट ऊपर खींच लिया गया था। लेकिन, फिर उसे देसी जुगाड़ से और ऊपर नहीं लाया जा सका।


इसके बाद बोरवेल के पास एक 170 फीट गहरा गड्ढा किया और फिर बोरवेल तक सीधी सुरंग बनाकर एनडीआरएफ के जवान चेतना तक पहुंचे। जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चेतना सबको छोड़कर जा चुकी थी।

परिवार लगातार रेस्क्यू अभियान में लापरवाही बरतने के आरोप लगा रहा था। रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाले एनडीआरएफ के जवानों ने बताया कि चेतना की बॉडी मिट्‌टी के बीच फंसी हुई थी। बोरवेल में घुसने के बाद अंगुली से उसकी बॉडी के आसपास से मिट्‌टी हटाई और फिर उसे बाहर निकालकर लेकर आए।

Share:

नववर्ष पर पर्यटकों से गुलजार हैं उत्तराखंड के पर्यटन स्थल

Wed Jan 1 , 2025
उत्तरकाशी । नववर्ष पर (On New Year) उत्तराखंड के पर्यटन स्थल (Tourist Places of Uttarakhand) पर्यटकों से गुलजार हैं (Are Buzzing with Tourists) । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पर्यटन स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन हो रहा है। ‘न्यू ईयर डेस्टिनेशन’ के रूप में खासी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved