img-fluid

वडोदरा में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 3 लोगों की मौत

September 29, 2020

वडोदरा/अहमदाबाद। शहर के पणजी इलाके के बवामनपुरा में सोमवार की देर रात चार मंजिला एक इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और छह लोग दब गए। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव अभियान चलाते हुए पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया है। एक व्यक्ति मंगलवार की सुबह तक लापता था। घायलों को वडोदरा के सयाजी राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बिल्डिंग बनाने वाला ठेकेदार हादसे के बाद से फरार है।

पुलिस के अनुसार पानीगेट के बावनपुरा में मोहम्मदभाई की चार मंजिला एक इमारत का करीब छह महीने से निर्माण किया जा रहा था। जिसने इमारत निर्माण का ठेका लिया है, उसका नाम महावीरभाई है। इमारत का अधिकतर काम पूरा हो चुका है। अंदर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ गाँव के मजदूर रहते हुए जो कार्य बाकी था, उसे पूरा कर रहे थे। मृतकों में कमलेश, उसकी पत्नी वासता और चचेरा भाई प्रदीप शामिल है।

स्थानीय लोगों के अनुसार इमारत ढहते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। तुरंत हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने एलईडी रोशनी की मदद से बचाव अभियान शुरू किया और पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया। एक घायल रितु मानसिंह पटेल के सिर और दोनों पैर में फ्रैक्चर आया है। एक का खबर लिखने तक पता नहीं चला था। उसकी तलाश की जा रही थी। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि यह इमारत अवैध तरीके से निर्मित की जा रही थी। निगम विभाग मामले की जांच कर रहा है।

Share:

वेदांता को बीएसई और एनएसई से अलग होने की सैद्धांतिक मंजूरी मिली

Tue Sep 29 , 2020
मुम्बई। वेदांता समूह को शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क बीएसई और एनएसई से डिलिस्ट, अलग होने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली वेदांता ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अंतिम मंजूरी मिलने के बाद वेदांता की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्स लिमिटेड (वीआरएल) और उसकी सहायक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved