• img-fluid

    बारिश के कारण 3 ट्रेनें निरस्त

  • August 08, 2021

    इंदौर। ग्वालियर-चंबल (gwalior-chambal) में हुई बारिश (Rain) के बाद भले ही पानी (Water)  का स्तर कम हो रहा है, लेकिन रेल (Train) यातायात (Traffic) अभी दो-चार दिन शुरू होने में संदेह हैं, क्योंकि अधिकांश जगह पटरियों (Track)  के नीचे से मिट्टी ही बह गई है। इस कारण आज फिर तीन ट्रेनें निरस्त करना पड़ी है।
    एक सप्ताह से हो रही बारिश के चलते पश्चिम मध्य रेलवे(west central railway) के पाराखेड़ा (parakheda) एवं मोहना स्टेशन के बीच बारिश (Rain) होने के कारण रेल यातायात (Traffic) बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई स्थानों पर पानी ज्यादा भर जाने के कारण पटरियां ही बह गई हैं। यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों (Train)  को रद्द कर दिया गया है ता कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।


    आज फिर तीन ट्रेनें निरस्त की हैं। आज भिंड से चलने वाली भिंड-रतलाम एक्सप्रेस (Bhind-Ratlam Express) को निरस्त कर दिया गया है तो अमृतसर से इंदौर (Indore)आ रही ट्रेन को झांसी, गुना, बीना (Jhansi, Guna, Bina) के रास्ते लाया जा रहा है। झांसी-बान्द्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (Jhansi-Bandra Terminal Express) को झांसी, बीना, गुना और मक्सी के रास्ते इंदौर लाया जााएगा। इसके साथ ही रतलाम (Ratlam) से इंदौर (Indore) होकर ग्वालियर और भिंड को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी निरस्त कर दिया गया है। पिछले 6 दिनों से ये ट्रेनें निरस्त की जा रही है, जिसके कारण इंदौर से गुना होकर ग्वालियर जाने वाले रेलयात्री परेशान हो रहे हैं।

    Share:

    Taarak Mehta.... फेम चंपकलाल और जेठा का असल जिंदगी में कैसा है रिश्ता, जानें

    Sun Aug 8 , 2021
    नई दिल्ली। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) देश के पसंदीदा शो में से एक है, यह निश्चित रूप से सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम बन चुका है. हाल ही में शो ने अपने 13 साल का सफर पूरा किया है. शो न केवल दोस्तों और परिवारों को एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved