जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान (During Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra) सुरक्षा और यातायात की पुख्ता व्यवस्था में (In Security and Traffic Management) 3 से 4 हजार पुलिसकर्मी (3 to 4 Thousand Policemen) तैनात रहेंगे (Will be Deployed) ।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात वी के सिंह एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सुरक्षा एस सेंगाथिर ने शनिवार को यात्रा गुजरने वाले जिलों के पुलिस अधीक्षको से इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में यात्रा के दौरान की जाने वाले बन्दोबस्त, ट्राफिक व्यवस्था/डाइवर्जन, वीवीआईपी ओर वीआईपी की सुरक्षा, कानून व्यवस्था की सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजामों, नुक्कड़ सभा के दौरान पुख्ता व्यवस्था तथा ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के ठहरने व खाने की व्यवस्था के बारे में चर्चा कर इन व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित रेंज आईजी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए।
एडीजी वी के सिंह ने बताया कि ”भारत जोड़ो यात्रा’ राजस्थान के झालावाड़, कोटा ग्रामीण, कोटा शहर, बुँदी, सवाईमाधोपुर, दौसा एवं अलवर से होकर गुजरेगी। इस यात्रा’ के लिये पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त की तैयारियाँ शुरू कर दी है। इस दौरान 3-4 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनके लिए ड्यूटी के दौरान खाने पीने, रात्रि विश्राम इत्यादि प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारियाँ शुरू की जा चुकी है।
एडीजी ने बताया कि कोटा रेंज से यात्रा राजस्थान में प्रारंभ हो रही है। कोटा रेंज की टीम समीपवर्ती मध्यप्रदेश राज्य में जाकर एडवांस में चल रही व्यवस्थायें देख कर आयी है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान आने वाले भीड़ एवं वीवीआईपी की सुरक्षा को ध्यान में रखते यात्रा’ रूटों पर ट्राफिक डायवर्सन की प्लानिंग की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved