बेमौसम आंधी-तूफान
इन्दौर। अब मौसम (mausam) हर सप्ताह बदल रहा है और इस बदलाव की आदत न आमजन (common people) को है और न ही बिजली विभाग (Electricity Department) को। मई के महीने में अलग-अलग जगह तेज आंधी-तूफान (Thunderstorm) के चलते मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) में 3 हजार से ज्यादा बिजली खंभे (electricity poles) टूट गए थे, जिन्हें बदलने का दावा कंपनी ने किया है।
दो सप्ताह में मानसून , बिजली कंपनी के लिए मुसीबत
गर्मी के दौरान बिजली गुल का सिलसिला थम नहीं रहा है। 5-10 मिनट की ट्रिपिंग से ही लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं और फाल्ट की स्थिति में तो 30 मिनट से लेकर 2 घंटे तक बत्ती गुल हो रही है, वहीं ट्रांसफार्मर जलने या बदलने में और लंबा समय लग रहा है। गर्मी के दौरान लोग बिजली कंपनी से नाराज हैं। आगामी दो सप्ताह में मानसून की एक्टिविटी शुरू हो जाएगी। इसके बाद बत्ती गुल बिजली कंपनी के लिए और मुसीबत लेकर आएगी और लोगों को अंधेरे का सामना भी इस दौरान करना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved