img-fluid

मध्यप्रदेश में आज से सक्रिय हो रहे बारिश के 3 सिस्टम, बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

July 04, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में करीब 3 दिन के ब्रेक के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरु होने की संभावना जताई गई है। इसके पीछे बारिश के 3 सिस्टम बताए जा रहे हैं जो सक्रिय हो चुके हैं। मौसम विज्ञानियों ने बताया है कि ये तीनों सिस्टम सक्रिय होंगे जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में लोकल सिस्टम भी प्रभावी होंगे और बारिश कराएंगे। मौसम विभाग ने विशेषकर विदिशा, राजगढ़ और आगर मालवा के लिए अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा भोपाल, देवास, शाजापुर, अशोकनगर और शिवपुरी (Bhopal, Dewas, Shajapur, Ashoknagar and Shivpuri) में भी भारी बारिश के आसार हैं।

बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एसएच पांडे के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हो गया है। उधर गुजरात और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर भी सिस्टम सक्रिय है। इस कारण प्रदेश में बारिश होगी। नमी के कारण स्थानीय सिस्टम भी सक्रिय होकर बारिश करा सकते हैं।

इसी के साथ बंगाल की खाड़ी में बनने वाला एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ होते हुए यदि मप्र की तरफ आया तो 6-7 जुलाई को प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में भारी बारिश का दौर आने की संभावना है। 4 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम साफ रह सकता है, कहीं-कहीं हल्की बारिश का भी अनुमान है।

बीते 24 घंटों में प्रदेश में मौसम धूप छांव से भरा रहा। भोपाल में दोपहर के वक्त थोड़ी देर तक तेज बारिश हुई। सतना, छिंदवाड़ा, बैतूल और मलाजखंड (Satna, Chhindwara, Betul and Malajkhand) में भी बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में अनेक जिलों में उमस भरी गर्मी का आलम रहा। सबसे ज्यादा तापमान खजुराहो और नरसिंहपुर का रहा, जहां पारा 37 डिग्री तक जा पहुंचा।

 

Share:

खालिस्तानियों ने US में भारतीय कॉन्सुलेट पर किया हमला, आगजनी की कोशिश

Tue Jul 4 , 2023
सेन फ्रांसिस्को (San Francisco)। अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को (San Francisco, USA) में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय कॉन्सुलेट (Indian Consulate) में आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय विभाग की तरफ से हुई तत्काल कार्रवाई के चलते आग को तुरंत ही बुझा लिया गया। अमेरिकी सरकार (U.S. Government) ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved